देश

शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ भारत आईं, साथ क्या-क्या लाईं, बैंक-बैलेंस का क्या हुआ?

2 सूटकसों में क्या लाईं शेख हसीना?

जानकारी के मुताबिक शेख हसीना बांग्लादेश से अपने साथ दो सूटकेसों में जरूरी सामान और कपड़े ही लेकर आई हैं. इसके अलावा वह कुछ भी नहीं ला सकीं. कैसे प्रदर्शनकारी उनका कीमती सामान लूटकर ले जा रहे थे, ये तो तस्वीरों और वीडियो में सबने ही देखा. शेख हसीना के पास उनके देश में कई बैंक अकाउंट भी हैं, जिसमें करोड़ों रुपए जमा हैं, लेकिन अब वह भी उनके लिए बेकार हो गए हैं 

Latest and Breaking News on NDTV

बैंक अकाउंट से कैसे निकालेंगी पैसे?

शेख हसीना अपने बांग्लादेशी बैंक अकाउंट से एक भी पैसे का लेन-देन नहीं कर सकेंगी. उनके देश छोड़ते ही बैंकों में जमा उनकी रकम को फ्रीज कर दिया गया है. इस तरह से वह अपने ही पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी. जब कि शेख हसीना करोड़ों रुपए की मालकिन हैं. साल 2024 के आम चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग को जो संपत्ति का ब्यौरा दिया था. उसके हिसाब से वह 4.36 करोड़ बांग्लादेशी टका की मालकिन थीं. भारतीय करेंसी में यह रकम 3.14 करोड़ रुपए है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

शेख हसीना के घर का सामान कहां गया?

प्रोथोम अलो समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद को नहीं छोड़ना चाहती थीं. लेकिन उनके देश के सुरक्षा प्रमुखों ने अपने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को नहीं रोका जा सकता. जैसे ही उन्होंने इस्तीफा दिया और देश छोड़ा प्रदर्शनकारी उनके आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया और लूटपाट की. रिक्शों पर लूटकर ले जाते सामान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और पूरी दुनिया ने वह भयावह दृष्य देखा. 

यह भी पढ़ें :-  Ground Report: ढोलक के शहर अमरोहा में किसका बजेगा डंका, त्रिकोणीय मुकाबले से दिलचस्प हुई लड़ाई



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button