देश

ऑटो ड्राइवर ने मांगा किराया तो लड़की ने सरेराह कर दी पिटाई, VIDEO भी कर दिया अपलोड


नई दिल्ली/मिर्जापुर:

उत्तर प्रदेश में एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किराये को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद लड़की ने ड्राइवर की पिटाई कर दी. पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है. जबकि लड़की का दावा है कि ड्राइवर ने उसे आपत्तिजनक शब्द कहे थे. इसलिए उसने उसे पीटा.

ऑटो ड्राइवर की पिटाई का ये वीडियो 10 जनवरी को मिर्जापुर का है. पीड़ित ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला कटरा थाना क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले का रहने वाला है. उसने लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. अपनी शिकायत में विमलेश ने बताया कि वह बरकछा के पास से दो लड़कियां ऑटो में बैठाकर मिर्जापुर की तरफ आ रहा था. पथरहिया उतरने के बाद जब उसने लड़कियों से किराया मांगा, तो उनमें से एक ने उसका कॉलर पकड़ लिया. वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी. उस लड़की ने अपना फोन दूसरी लड़की को देते हुए वीडियो बनाने को कहा. इस दौरान उसने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपी लड़की उसे पीटती रही.

लड़की ने बताई अलग कहानी
पिटाई करने वाली लड़की की पहचान प्रियांशी पांडेय के रूप में हुई है. उसने ड्राइवर को पीटने का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आरोपी प्रियांशी पांडेय का दावा है कि ऑटो ड्राइवर ने उसके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इसलिए उसकी पिटाई की. एक इंस्टा पोस्ट में वह कहती है, “जो भी गलत करेगा, उसके साथ ऐसा ही करेगी.”

यह भी पढ़ें :-  देश ने देखा है कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद MP में नयी क्षमता विकसित हुई : PM मोदी

धमकी मिलने की कही बात
लड़की ने बताया कि जब से उसने ड्राइवर की पिटाई की है और इसका वीडियो अपनी पर्सनल आईडी से सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, तब से उसे धमकियां मिल रही हैं. लड़की का इंस्टा अकाउंट पोस्ट और रील्स से भरा हुआ है. एक पोस्ट में वह गन के साथ पोज दे रही है. इंस्टा पर उसके 28 हजार फॉलोअर्स हैं.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button