मुंबई-गोवा हाइवे पर बस जब धू-धू कर जलने लगी, देखें 'बर्निंग बस' का वीडियो
ये हादसा कोलाड में कोंकण रेलवे ब्रिज के पास हुआ है.
मुंबई:
कोलाड में मुंबई गोवा हाईवे पर एक निजी यात्री बस में काल रात 12 बजे के आसपास आग लग गई. बस में ड्राइवर और क्लीनर समेत 34 यात्री सवार थे. हादसे में सारे यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि बस में रखा गया यात्रियों का सारा सामान जल गया है. खपरोबा ट्रेवल्स की यह एसी स्लीपर कोच बस मुंबई के जोगेश्वरी से मालवन जा रही थी. जैसे ही बस कोलाड रेलवे पुल के पास पहुंची, बस के पिछले हिस्से से तेज आवाज आई.
मुंबई-गोवा हाइवे पर तेज धमाके के बाद बस में लगी भीषण आग #Mumbai | #FireAccident pic.twitter.com/u2eSAZZ941
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 22, 2024
तेज आवाज सुनते ही ड्राइवर ने तुरंत बस को रोकी दिया. जब उतरकर देखता तो बस के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी. बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत उतार गया. इसके बाद बस में आग लग गई. दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचक आग पर काबू पाया. इस आग में बस पूरी तरह से जल गई है.
हैदराबाद में एक इमारत में लगी
हैदराबाद के माधापुर इलाके में स्थित ‘सत्व नॉलेज सिटी’ में एक इमारत की पांचवीं मंजिल में आग लग गई. रंगारेड्डी के जिला अग्निशमन अधिकारी शेख खाजा करीमुल्ला ने बताया कि आग ने छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया था. चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. अधिकारी ने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां से लगी, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चलेगा. ये हादसा शनिवार रात को हुआ है.