देश

दुनिया जब चिंता में डूबी है, भारत आशा का संचार कर रहा : The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में PM मोदी










भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है: प्रधानमंत्री


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज The Hindkeshariवर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी ( The HindkeshariWorld Summit 2024 – The India Century) को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है.  जब दुनिया चिंता में डूबी है तब भारत आशा का संचार कर रहा है. पीएम ने कहा कि हमें फर्क पड़ता है. चुनौतियां भारत के सामने भी हैं, लेकिन एक सेंस ऑफ पॉजिटिविटी यहां है, जिसें हम फील कर रहे हैं. आज भारत हर सेक्टर और क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है. भारत की स्पीड, भारत का स्केल अभूतपूर्व है.

भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक

पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत एक फॉरवर्ड सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना भी इसी सोच का हिस्सा है. विकसित देश की सोच से 140 करोड लोग जुड़ गए है. भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है.

पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. इस युवा देश का पोटेंशियल…हमें आसमान की ऊंचाई पर पहुंचा सकता है. यह एक आंदोलन बन चुका. अब लक्ष्य है 2047 तक विकसित भारत का है. साल 2047 तक विकसित भारत एक आंदोलन है.

यह भी पढ़ें :-  खालिस्तान विवाद के बीच PM मोदी की ट्रूडो से जी7 शिखर सम्मेलन में पहली बार मुलाकात

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम ने कहा कि भारत के पास दोहरे एआई का लाभ है; ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (कृत्रिम मेधा) प्रौद्योगिकी के अलावा हमारे पास ‘ऐस्पिरेशनल इंडिया’ (आकांक्षी भारत) के रूप में एक और एआई है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button