देश

हीटवेव के चलते कहां-कहां और कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानें- किस राज्य ने किए क्या इंतजाम


नई दिल्ली:

बिहार में भीषण गर्मी के बीच राज्य सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद करने का आदेश दिया. बिहार में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण कई छात्रों के बेहोश होने के संबंध में आयी खबरों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया.

चिलचिलाती गर्मी के कारण शेखपुरा, बेगुसराय, पूर्वी चंपारण और अन्य क्षेत्रों से छात्रों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आईं. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुये स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो.

बिहार के शेखपुरा जिले के मनकौल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने कहा, ‘‘अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण जब प्रार्थना सभा चल रही थी, तब लगभग 6-7 छात्र बेहोश हो गए. हमने प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की कोशिश की. छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार से स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए तत्काल निवारक उपाय करने का आग्रह किया.

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में अधिकांश स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ रही है और अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने 28 मई से 30 जून तक गर्मियों छुट्टी का ऐलान किया था. हालांकि , भीषण गर्मी को देखने हुए सरकार गर्मी छूट्टी को और आगे बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें :-  देश के कई हिस्सों में लगातार आठवें दिन भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी

दिल्ली-NCR के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर स्कूल 17 मई के बाद से ही बंद चल रहे हैं. वहीं, कुछ स्कूल 18 जून से खूल सकते हैं तो कई जगहों पर जुलाई महीने के पहले सप्ताह में स्कूल खोल दिए जाएंगे.
 

Advertisement




Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button