"हम कहां उड़ रहे हैं…" : हमास द्वारा मुक्त इजरायली बच्चे ने हेलीकॉप्टर में किया सवाल, देखिए VIDEO

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर 25 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ओहद को पायलट से पूछते सुना जा सकता है कि “हम कहां उड़ रहे हैं.”
महिला पायलट ने कहा, “अब हम अस्पताल के लिए उड़ान भर रहे हैं.” ओहद से यह पूछा गया कि क्या वह पहले भी किसी विमान में सफर कर चुका है तो उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सेना वाले विमान में नहीं.”
9-year-old Ohad, his mother and grandmother, were released after 49 days in Hamas’ captivity on Friday, November 24.
Listen to Ohad’s conversation with an IAF helicopter pilot during his first moments of regained freedom. pic.twitter.com/CcRNzNzsVi
— Israel Defense Forces (@IDF) November 26, 2023
ओहद, उनकी 54 साल की उनकी मां केरेन, और 78 साल की दादी रूथ को मुक्त कर दिया गया है. हालांकि ओहद के दादा 78 साल के अवराहम मुंदर गाजा में कैद हैं.
हमास द्वारा शुक्रवार को रिहा 13 इजरायली बंधकों में 2 और 4 साल की बहनें और उनकी मां, एक 5 साल की लड़की और उसकी मां के साथ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं. यह लोग 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए करीब 240 लोगों में शामिल थे.
इस बीच, हमास ने आज कहा कि उसने 13 और इजरायली बंधकों, थाइलैंड के तीन और रूसी नागरिकता वाले एक व्यक्ति को रेड क्रॉस को सौंप दिया है, जिन्हें गाजा पट्टी में रखा गया था.
हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने शुरू किए थे हमले
7 अक्टूबर को हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी, उसके बाद से सात हफ्तों की जंग के बाद चार दिवसीय संघर्ष विराम पहला पड़ाव है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास को “कुचलने” की कसम खाई है. इसके बाद गाजा पर बमबारी की गई और जमीनी हमले शुरू कर दिए गए.
इजरायली हमलों में करीब 15 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमले में अब तक लगभग 14,800 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.
ये भी पढ़ें :
* गाजा में 14 इजरायली बंधक और तीन विदेशी नागरिक रेड क्रॉस को सौंपे गए : इजरायली सेना
* इजरायल संग सीजफायर समझौते के तहत हमास ने 17 बंधकों के दूसरे ग्रुप को किया रिहा
* Watch: पिता से मिलते ही खुशी से झूम उठा हमास की कैद से छूटा 9 साल का बच्चा