देश

ग्राउंड रिपोर्ट: जहां है औरंगजेब की कब्र, जानें वहां के लोगों ने क्या कुछ बताया










हिन्दू और मुसलमान हम सब मिलकर रहते : खुल्दाबाद निवासी


खुल्दाबाद:

नागपुर हिंसा ने सिर्फ महाराष्ट्र को ही नहीं बल्कि देश को भी हिलाकर रख दिया है. ये हिंसा औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है. The Hindkeshariकी टीम महाराष्ट्र के संभाजी नगर में खुल्दाबाद इलाके में पहुंची, जहां पर औरंगजेब की कब्र करीब तीन सौ साल से ज्यादा वक्त से है. यहां पर रहने वाले लोगों और दुकानदारों से The Hindkeshariने बात की. खुल्दाबाद के फर्श गली में फूल बेचने वाले एक दुकान ने कहा ये सब एक, दो महीने से चल रहा है. लोग जो आते थे, श्रद्धालु वो नहीं आ रहे हैं. रोजी रोटी हमारी दुकान से है, सामान फेंकना पड़ रहा है. दरअसल यहां पर मशहूर मारूति मंदिर हैं. जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन औरंगजेब क्रब के विवाद के बाद से श्रद्धालुओं का यहां आना कम हो गया है. जिसका असर दुकानदारों पर पड़ रहा है.

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक फायदे की बात है. 318 सालों से यहां पर कुछ नहीं हुआ. हमारे खुल्दाबाद में ऐसा कुछ भी नहीं है .हिन्दू और मुसलमान हम सब मिलकर रहते हैं .यहां पर गणेश यात्रा निकालते हैं, तो मुसलमानों की तरफ से यहां पर उनका स्वागत होता है. यहां रहने वाले एक अन्य निवासी ने कहा, खुल्दाबाद में हिंदू मुसलमानों का बहुत भाईचारा है. सब त्योहार हम लोग साथ में मिलकर करते हैं. हमारे पास कोई हिन्दू मुस्लिम का वाद विवाद नहीं है. हम सब मिलजुलकर रहते हैं.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की, 'मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बता दें कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक ग्रंथ जलाये जाने की अफवाह के बाद  नागपुर में हिंसा भड़की थी. सोमवार रात को शहर में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के करीब 4.30 बजे कर्फ्यू लगा दिया. हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग लगा दी गई थी.

ये भी पढ़ें- मेरठ की हॉरर स्टोरी दहला देगी… पत्नी ने प्रेमी संग पति के शव के किए 15 टुकड़े, फिर सीमेंट से चुनवाया



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button