देश

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर कहां फंस रहा था पेंच, कैसे हुआ रास्ता साफ, जानें हर एक बात


मुंबई:

महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, ये तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. सीएम को लेकर जो भी पेंच फंस रहा था, वो अब क्लियर हो चुका है. एकनाथ शिंदे को भी कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने सीएम पद पर से अपना दावा छोड़ दिया है. अब ये तो साफ है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. सूत्रों के मुताबिक फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन अब तक उनके नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि आरएसएस भी फडणवीस को सीएम बनाए जाने के हक में है और उनके नाम का प्रस्ताव दिया है. अंदरखाने भी फडणवीस के नाम की ही चर्चा है. अब बीजेपी फडणवीस को ही सीएम बनाएगी या नया चेहरा सामने लाकर चौंकाएगी, देखना होगा. लेकिन एक बात तो साफ है कि सीएम बीजेपी का ही होगा. सूत्रों के मुताबिक,महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

कैसे सीएम पद का रास्ता हुआ साफ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ये ऐलान कर दिया कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र जो भी फैसला लेगा, उन्हें स्वीकार होगा. शिंदे ने साफ किया कि वह बीजपी के शीर्ष नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह की वजह से ही ये आसान हो सका है.

एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को फोन किया था और उनसे मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने को कहा था. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा.” उन्होंने कहा, “हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को नामित करने के भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई अडंगा नहीं है.”

यह भी पढ़ें :-  क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में भी देगी कर्नाटक वाली गारंटियां, जानें क्या है सफलता की दर

‘मैं सीएम न बनाए जाने से निराश नहीं’

शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से वह निराश हैं. उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. हमने महायुति के रूप में काम किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री?

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं मिलने से वह निराश हैं, शिंदे ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आपको याद होगा कि बीजपी ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल का समर्थन किया था.वहीं डिप्टी सीएम के नाम पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली बैठक में सभी संबंधित निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में होने वाली बैठक में अगली सरकार बनाने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

‘मुझे पद का लालच नहीं’

इससे एक बात तो साफ है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाए जाने से एकनाथ शिंदे को कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ता थे और हमेशा रहेंगे. शिंदे ने ये भी साफ कर दिया कि  उनको पद का लालच नहीं है.  वो सभी NDA का हिस्सा हैं. वो जो फैसला लियया जाएगा वो उनको मंजूर होगा. अगर सीएम BJP  से बनय जाता है या किसी और के लिए निर्णय लिया जाता है तो वह उनको मंजूर होगा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button