'INDIA' गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कौन-कौन से दल… देख लीजिए पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे आने के बाद बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन दलों की पहली बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर हुई इस मीटिंग में सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान खरगे ने कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है, लेकिन वो इसे नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने वाले नेता :
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, व्यक्तिगत रूप से नरेन्द्र मोदी के लिए ये ना सिर्फ़ राजनीतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है. उन्होंने दावा किया, “हम सब नरेंद्र मोदी की आदतों से वाक़िफ़ हैं. वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे.”
इसे भी पढ़ें : NDA में सरकार गठन की रूपरेखा तैयार, INDIA में भी सत्ता की संभावनाओं की तलाश
इसे भी पढ़ें : Explainer : महाराष्ट्र में कमजोर पड़कर भी ताकतवर हो गए एकनाथ शिंदे