देश

किस ओर बह रही है हवा? BJP कितने पार? राजनीतिक पंडितों की टॉप भविष्यवाणियां

The Hindkeshariके स्‍पेशल शो ‘बैटलग्राउंड’ में The Hindkeshariके एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया से बातचीत के दौरान वरिष्‍ठ पत्रकार नीरजा चौधरी ने बताया कि विपक्ष, भाजपा और मोदी सरकार पर हावी होने में सफल नहीं रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ कुछ असंतोष की भावना नजर आई, लेकिन विपक्ष उसे अपने पक्ष में भुनाने में बिल्‍कुल भी सफल नहीं हो पाया. हालांकि, देश में इस बार ‘मोदी लहर’ भी नहीं देखने को मिली. विपक्ष के पास कुछ स्‍थानीय मुद्दे जरूर थे, लेकिन इन्‍हें वे दृढ़ता से उठा नहीं पाए, इसलिए वे राष्‍ट्रीय स्‍तर तक नहीं पहुंच पाए. विपक्ष इन मुद्दों को लेकर लड़ता हुआ, तो नजर आया, लेकिन यह उसे जीत दिलाने में कारगर नहीं दिख रही है. नीरता चौधरी की पूरी बात का निचोड़ यह निकलकर आया कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है.   

छोटी-छोटी मोदी लहर दिख रहीं : संदीप शास्त्री 

सीएसडीएस लोकनीति के संदीप शास्त्री ने बताया कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर तो इस बार देश में ‘मोदी लहर’ देखने को नहीं मिली, लेकिन राज्‍यों में छोटी-छोटी लहरें जरूर हैं. राज्‍यों में ‘मोदी हवा के झोंके’, जरूर चल रहे हैं और इसका परिणाम 4 तारीख को नजर आएगा. 2004 का चुनाव परिणाम सामने आने के बारे में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- कौन क्‍यों जीता पता नहीं और कौन क्‍यों हारा वो भी पता नहीं. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. इस बार राज्‍यों के परिणाम हैरान करने वाले होंगे. मुझे लगता है कि हर राज्य में कुछ अलग नतीजा आएगा. हमें राज्यों में ध्यान देना होगा. वहीं, बीजेपी का आंकड़ा 304 से ऊपर रहता है या नीचे जाता है, यह 2 राज्य तय करेंगे. वो दोनों राज्य हैं महाराष्ट्र और बंगाल. संदीप शास्‍त्री ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार आ सकती है. 

यह भी पढ़ें :-  रश्मिका मंदाना DEEPFAKE मामले में Meta दिल्ली पुलिस को जांच में नहीं कर रहा सहयोग: सूत्र

इंडिया अलायंस को 300 सीटें : CM केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्‍यू में बताया था कि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं. उन्‍होंने कहा था कि देश में इस बार मोदी सरकार नहीं बनने जा रही है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस बार इंडिया अलायंस को 300 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, बीजेपी की सीटें पूछने पर उन्‍होंने बताया कि सिर्फ 220 सीटें. यानि उनका कहना था कि इस बार विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली की सातों सीटों पर इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कब्‍जा होने जा रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

BJP की सीटों को लेकर केजरीवाल, अखिलेश की अलग भविष्यवाणी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी को 150 सीटें भी नहीं मिलने जा रही हैं. एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (भाजपा) 140 सीटों ही देने जा रही है. यूपी, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में ऐसे उलझे है कि कुछ नजर नहीं आ रहा, लेकिन यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होने जा रहा है.  

ये भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 डिकोड : छह चरण के मतदान के बाद BJP और विपक्ष में किसका पलड़ा भारी?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button