यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही बातचीत , व्हाइट हाउस ने की पुष्टि

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत जारी
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत शुरू हो गई है. इसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है. अमेरिकी प्रशासन दरअसल फिलहाल रूस को 30 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है. ये बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब पिछले सप्ताह यूक्रेन के अधिकारियों ने सऊदी अरब में विदेशमंत्री मार्को रुबियो की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी.
हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को संदेह है कि पुतिन शांति के लिए तैयार होंगे, क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. ट्रम्प ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ भूमि और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जो तीन साल के युद्ध के दौरान जब्त कर लिए गए हैं.
बता दें कि यूक्रेन के विदेशमंत्री आंद्रेई सिबिहा ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन रूस के साथ अपने विवाद का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा. एक संवाद सत्र के दौरान सिबिहा ने यह भी कहा कि प्रस्तावित युद्धविराम पर स्पष्ट स्थिति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के बाद सामने आने की संभावना है. सिबिहा ने कहा कि दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति हासिल करना वैश्विक हित में होगा.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति पहल का विरोधी नहीं है, क्योंकि उसने रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. साथ ही सिबिहा ने यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम रूस द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र के किसी भी हिस्से को कभी मान्यता नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमला करके रूस ने कोई रणनीतिक लक्ष्य हासिल नहीं किया है. (इनपुट भाषा से भी)