किसने और कैसे रची बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश, जानें पटियाला जेल का क्या है कनेक्शन
मुंबई:
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी. पुलिस सूत्रों ने मुताबिक हत्या में शामिल चौथा आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. करीब दो साल पहले मोहम्मद जीशान अख्तर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से हुई थी. रिहा होने के बाद वह मुंबई चला गया था. पुलिस ने बताया कि अख्तर बाबा सिद्दीकी के शूटरों का हैंडलर था और उन्हें बाहर से दिशा-निर्देश दे रहा था. जब सिद्दीकी को गोली मारी गई, तब अख्तर शूटरों को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहा था. उसने शूटरों को कमरा किराए पर लेने सहित लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान की.
पांच शहर, पांच कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी की हत्या का कनेक्शन पांच शहरों कैथल, जालंधर, बहराइच, पुणे और मुंबई से जुड़ा हुआ है. दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या तीन शूटरों ने की थी. इनमें से एक गुरमेल सिंह हरियाणा के कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला है. बाकी दो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं. गुरमेल और दूसरा शूटर, जो नाबालिग होने का दावा कर रहा था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरा शूटर शिव कुमार अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी. शिवा और धर्मराज का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
पुणे से हुई एक ओर गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को पुणे से गिरफ्तार किया है. जिसने अपने भाई के साथ मिलकर तीन कथित शूटर में से दो को यह काम सौंपा था. पुणे से गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति की पहचान प्रवीण लोणकर के रूप में हुई है. जिसे पुलिस ने ‘सह-षड्यंत्रकारी’ बताया है और कहा कि वह उसके भाई शुभम लोणकर की तलाश कर रही है. मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस शुभम लोणकर की तलाश में पुणे गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद, पुलिस ने उसके भाई प्रवीण को अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया.
अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, प्रवीण और शुभम ने दो कथित शूटर को हत्या का काम सौंपा था. बात दें बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.