कौन हैं वो 2 मुस्लिम उम्मीदवार जिन्हें बीजेपी ने हरियाणा में दिया है टिकट?

मोहम्मद एजाज़ खान को बीजेपी का टिकट
मोहम्मद एजाज़ खान को बीजेपी ने पन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. ऐजाज़ खान को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता चौ. सरदार खान ने 1979 से 1982 तक हरियाणा सरकार में मंत्री रहे थे. पुन्हाना सीट पर विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर होती रही है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को जीत मिली थी. मोहम्मद एजाज़ खान लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं.

कई मंत्रियों का कटा टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में कई मंत्रियों का टिकट काटा है. रेवाड़ी की बावल सीट से मंत्री बनवारी लाल का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह हेल्थ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाले कृष्ण कुमार को मौका दिया गया है. फरीदाबाद की बड़खल सीट से शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का टिकट काटा गया है. त्रिखा की जगह इस सीट से धनेश अदलखा पर दांव लगाया गया है.
बीजेपी ने अब तक 88 नामों का कर दिया है ऐलान
हरियाणा में BJP ने बुधवार (4 सितंबर) को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इनमें 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट मिला है. जबकि 3 मंत्रियों के टिकट काटे गए थे. पार्टी ने पहली लिस्ट में 25 नए चेहरों को उतारा था. जबकि 7 विधायकों का टिकट काटा गया. इस लिस्ट में 8 महिलाओं को भी मौका दिया गया. मंगलवार को जारी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-:
Haryana Elections : जुलाना में विनेश फोगाट का कैप्टन बैरागी के साथ ‘दंगल’, समझें BJP ने क्यों खेला ये दांव