मोदी 3.0 में कौन-कौन बन सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री, इन नामों की है चर्चा

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर राममोहन नायडू का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार टीडीपी नई कैबिनेट में अपनी पार्टी के लिए कम से कम तीन या चार पद मांग सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से अभी तक जो खबर बाहर आई है उसके मुताबिक महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को मोदी कैबिनेट में भेजने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, एकनाथ शिंदे ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
किन मौजूदा सांसदों ने हारा चुनाव
इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के कई मौजूदा कैबिनेट मंत्री चुनाव हार चुके हैं. इस लिस्ट में स्मृति ईरान से लेकर राजीव चंद्रशखर जैसे नाम भी शामिल हैं. मोदी कैबिनेट के अन्य जो मंत्री इस बार चुनाव हारे हैं उनमें शामिल हैं अजय मिश्रा, सुभाष सरकार, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, कल्याण, एल मरुगन, निसिथ प्रमाणिक, संजीव बालियान, भगवंत खूबा, कौशल किशोर, महेंद्रनाथ पांडेय, कपिल पाटिल, रावसाहेबी दानवे, भारती पवार, साधवी निरंजन ज्योति, भानुप्रताप, वी मुरली धरन, और आरके सिंह शामिल हैं.