देश

कौन हैं अनुप्रिया पटेल, जो मोदी 3.0 में बनने जा रही हैं कैबिनेट मंत्री

कौन है अनुप्रिया पटेल (Who is Anupriya Patel)

जन्म 28 अप्रैल, 1981, कानपुर
पार्टी का नाम अपना दल, अध्यक्ष
कैबिनेट में संभाले गए पद

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री

शिक्षा एमबीए

अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय) से शिक्षा प्राप्त की है. अनुप्रिया पटेल के पास मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री है.

लगातार तीन बार दर्ज की जीत

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को इस बार उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से टिकट दिया था. अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के अंतर से हराया है. पटेल ने राजग के उम्मीदवार के तौर पर लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. इसके पहले 2014 और 2019 में भी उन्‍होंने यहां से चुनाव जीता था.

अन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी समाज से आने वाले प्रमुख नेता और अपना दल के संस्थापक दिवंगत डॉ. सोनेलाल पटेल की पुत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी उप्र की विधानसभा में भाजपा और सपा के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल है. 

नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रही अनुप्रिया पटेल अक्टूबर 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अपना दल की अध्यक्ष हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button