देश

कौन हैं हरीश साल्वे, जो लड़ रहे विनेश फोगाट का केस,जानिए उनके टॉप केस से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ


दिल्ली:

जब पूरा भारत पेरिस ओलंपिक में विनेश से गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठा था, तो अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसने 130 करोड़ भारतीयों के सपने को चकनाचूर कर दिया. कुश्ती के फाइनल मैच से पहले ही 50 किलो की कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा बताकर उनको डिसक्वालिफाई कर दिया गया. ये मामला संसद से लेकर सोशल मीडिया तक खूब उठा. हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात थी कि विनेश को इंसाफ मिले. वहीं भारतीय ओलंपिक संघ और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS)में अपील की कर दी. अब विनेश को इंसाफ दिलवाने की जिम्मेदारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को पटखनी देने वाले टॉप लॉयर वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) के कंधों पर है. 

विनेश फोगाट मामले में आज कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS)में सुनवाई होनी है. इस दौरान हरीश साल्वे उनका केस लड़ेंगे और भारतीय ओलंपिक संघ  का नेतृत्व करेंगे. आज दोपहर इस मामले पर सुनवाई होनी है और संभव है कि फैसला भी आज ही आ जाए. हालांकि तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में हरीश साल्वे के बारे में हर कोई जानना चाहता है, कि आखिर यह टॉप मोस्ट लॉयर है कौन.

ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat: विनेश को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह मिलेंगी ईनाम और सुविधाएं : CM नायब सैनी

कौन हैं हरीश साल्वे?

हरीश साल्वे भारत के प्रतिष्ठित और महंगे वकीलों में शुमार हैं. 68 साल की उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं. वह बड़े-बड़े केस लड़ने को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. हरीश साल्वे अलग-अलग मामलों पर अक्सर ही अपने विचार भी शेयर करते रहते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  Mizoram Election 2023: AAP ने मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, जल्द करेगी सीटों की घोषणा

दादा फेमस लॉयर, पिता CA

हरीश साल्वे का जन्म महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में 22 जून 1955 को हुआ. उनके पिता केपी साल्वे पेशे से सीए और उनकी मां अंब्रिति सास्वे डॉक्टर थीं. हरीश के दादा बहुत ही फेमस क्रिमिनल लॉयर थे. जबकि उनके परदादा मुंसिफ थे. हरीश ने भी अपने परिवार की विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया और वह भी देश के फेमस लॉयर बन गए. 

हरीश साल्वे की पढ़ाई जानिए

हरीश साल्वे ने अपनी पढ़ाई नागपुर के सेंट फ्रांसिस डी’ सेल्स हाईस्कूल से की. उनके पास उन्होंने ICAI से चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई पूरी की और फिर नागपुर यूनिवर्सिटी में LLB में एडमिशन ले लिया. वकील बनने से पहले हरीश एक सीए के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्होंने एक वकील के तौर पर देश की बड़ी लॉ फर्म से अपना लीगल करियर शुरू किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

हरीश साल्वे के 8 बड़े केस

  • 1975 में एक्टर दिलीप कुमार के ब्लैक मनी केस के साथ शुरू करियर की शुरुआत.
  • वोडाफ़ोन को 14,200 करोड़ की कथित टैक्स चोरी के केस से साल्वे ने जितवाया.
  • 2015 में हिट और रन केस मामले में रखा सलमान खान का पक्ष.
  • साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय अदालत में रखा कुलभूषण जाधव का पक्ष.
  • अदालत में लड़े अंबानी, महिंद्रा और टाटा जैसे बड़े कॉरपोरेट घरानों के केस.
  •  केजी बेसिन गैस केस में अदालत में रखा मुकेश अंबानी का पक्ष.
  • भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड केस में रखा केशब महिंद्रा का पक्ष.
  • नीरा राडिया टेप मामले में रतन टाटा का केस भी साल्वे ने लड़ा.
यह भी पढ़ें :-  हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैसे जीती बीजेपी, फॉर्म्युला समझिए

कब-कब चर्चा में रहे हरीश साल्वे?

साल 2017 में ICJ में लड़ा पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस.
हरीश साल्वे ने कुलभूषण का केस लड़ने के लिए ली थी सिर्फ 1 रुपए फीस.
शादी के 38 साल बाद साल 2020 में पत्नी मीनाक्षी से लिया तलाक.
अक्टूबर 2020 में कैरोलीन से की दूसरी शादी, 2021 में दोनों अलग हो गए.
2023 में 68 साल की उम्र में लंदन में की तीसरी शादी.

कितनी है हरीश साल्वे की इनकम?

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक साल्वे की नेटवर्थ 200-250 करोड़ के बीच.
टाटा, ITC और रिलायंस जैसी कंपनियां हरीश साल्वे की क्लाइंट लिस्ट में शामिल.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश साल्वे की एक दिन की कमाई 15-20 लाख रुपए.
हाई प्रोफाइल केस के लिए 30-35 लाख रुपए तक करते हैं चार्ज.
टैक्स ट्रिब्यूनल में IT डिपार्टमेंट में लड़े गए केस के दौरान साल 2010-11 में साल्वे की इनकम 35 करोड़ रुपए थी.

विनेश को न्याय दिलाएंगे साल्वे!

 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपनी शानदार दलीलों से कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को पलटवाने वाले हरीश साल्वे अब अदालत में विनेश फोगाट का पक्ष रखेंगे. साल्वे की दलीलों और अदालत के फैसले पर सबकी नजर रहेगी.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button