कौन हैं श्रेयसी सिंह, जो पेरिस ओलंपिक में बढ़ाएंगी देश की शान, राजनीति में भी दिखा रहीं दम

श्रेयसी की रुचि खेल में शुरुआत से ही थी. वह बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं. ग्लासगो में हुए 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में उन्होंने निशानेबाजी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था. अब उनको पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका मिला है.
श्रेयसी सिंह का राजनीतिक करियर
श्रेयसी सिंह का राजनीतिक डेब्यू साल 2020 में हुआ था. बिहार की वीवीआईपी सीट जमुई में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. वह एक एथलीट होने के साथ ही बिहार विधानसभा की सदस्य भी हैं. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को 41 हजार 49 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. जमुई में उनको 79603 वोट हासिल हुए थे.

पेरिस ओलंपिक में बिहार की इकलौती एथलीट
पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक प्रतियोगिता शुरू होने वाली है. इसके लिए भारत से 21 एथलीट चुने गए हैं, जिसमें श्रेयसी सिंह भी शामिल हैं. खास बात यह है कि श्रेयसी बिहार की इकलौती एथलीट हैं, जो पेरिस ओलंपिक में देश की शान बढ़ाएंगी. निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के पेरिस ओलंपिक में चयन होने पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. ओलंपिक में खेलना श्रेयसी का सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है.