देश

कौन हैं सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा, मर्डर मिस्ट्री में क्यों जुड़ गया उनका नाम

रेणुका स्वामी की हत्या 8 जून को बेंगलुरु में हुई थी. मर्डर के बाद उसकी लाश को नाले में फेंक दिया गया था. कामाक्षीपल्या नाले के पास से लाश को कुत्ते नोच रहे थेॉ, तभी एक गार्ड की नजर उस पर पड़ी और तुरंत पुलिस को खबर दी गई. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि यह तो वही शख्स है, जिसके लापता होने की खबर चित्रदुर्ग के एक परिवार ने दर्ज करवाई थी. तब जाकर पता चला कि ये लाश एक फार्मेसी में काम करने वाले रेणुका स्वामी की है. वह चित्रदुर्ग का रहने वाला है और एक दिन से उसका कुछ अता पता नहीं था. मामले की तहकीकात करने पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने खुलासा किया कि रेणुका का मर्डर उन्होंने एक्टर दर्शन के इशारे पर किया है. जिसके बाद पुलिस ने ऐक्टर दर्शन को भी गिरफ्तार कर लिया. और फिर हुई उनकी गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस पवित्रा की गिरफ्तारी. कुल मिलाकर 11 लोग फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

रेणुकास्वामी के मर्डर की वजह क्या?

 चित्रदुर्ग का रहने वाला रेणुकास्वामी पवित्रा का फैन था. बताया जा रहा है कि वह पवित्रा को परेशान कर रहा था. उसने कथित तौर पर उनके बारे में न सिर्फ अपमानजनक टिप्पणियां की बल्कि आपत्तिजनक मेसेज भेजकर पवित्रा को परेशान भी कर रहा था. रेणुका पवित्रा पर शादी के लिए भी दबाव बना रहा था. जैसे ही ये बात पवित्रा के बॉयफ्रेंड और सुपरस्टार दर्शन को पता चली उनको गुस्सा आ गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दर्शन ने रेणुका को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला. उनके इशारे पर ही रेणुका को पहले किडनैप किया गया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. माना जा रहा था कि इस वारदात के समय पवित्रा भी वहां मौजूद थीं. इस मामले में ऐक्टर दर्शन को गिरफ्तार कर 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में नए साल पर ठंड का सितम, शीतलहर से सावधान ! ये तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है

दर्शन को मंगलवार सुबह मैसूर के एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस समय वह ‘डेविल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों के नाम राघवेंद्र, विनय, लक्ष्मण, नंदीशा, निखिल, केशव मूर्ति, कार्तिक, प्रदोष, नागराज, पवन और दीपक हैं, जो कि दर्शन के सहयोगी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कैेस हुई रेणुका स्वामी की हत्या?

शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि  दर्शन के घर पर काम करने वाले पवन ने पवित्रा के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. वह पिछले दो महीनों से रेणुका के साथ चैट कर रहा था. रेणुका को लगा कि वह पवित्रा से चैट कर रहा है, वह लगातार उसका शोषण करता रहा. जिसके बाद पवन ने ये चैट दर्शन को दिखा दी. पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र और कुछ अन्य लोगों ने चित्रदुर्ग से शनिवार सुबह रेणुका का किडनैप किया और दोपहर को उसे बंद कर दिया.  राघवेंद्र, जगदीश, राजू, कार्तिक और निखिल ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की. शाम को दर्शन ने रेणुका को देखा तो उसे फिर से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उनमें से कुछ लोग रविवार को रेणुका की लाश को कामाक्षीपल्या नाले में फेंकने की प्लानिंग की. लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने लाश को किनारे पर ही छोड़ दिया. जैसे ही एक गार्ड की नजर लाश पर पड़ी उसने तुरंत पुलिस को मामले की खबर कर दी. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button