Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

दिल्ली का सीएम कौन LIVE: हर पल आ रहा है ट्विस्ट, कौन हैं आशीष सूद जिनका नाम रेस में सबसे आगे


नई दिल्ली:

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार शाम होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. बीजेपी की तरफ से समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है. बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी. गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले बुधवार का दिन भी हलचल वाला है. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी में आज बैठकों का दौर जारी है. शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी. 

यहां जानिए आज दिन भर का अपडेट

रेस में कौन-कौन हैं आगे? 
आशीष सूद

  • जनकपुरी से विधायक हैं. 
  • जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी
  • दिल्ली में बीजेपी का पंजाबी चेहरा
  • छवि साफ-सुथरी है
  • टॉप लीडरशिप के करीबी हैं

रेखा गुप्ता 
अगर बीजेपी किसी महिला को सीएम बनाती है तो ऐसे में रेखा गुप्ता वो चेहरा हो सकती हैं. 

अजय महावर 
अजय महावर भी सीएम की रेस में हैं. बीजेपी के 2 बार के विधायक हैं. तब भी जीते थे, जब दिल्ली में बीजेपी की 8 सीटें थीं. पूर्वांचली कनेक्शन काम कर सकता है.  

ये तीन भी रेस में

  • प्रवेश वर्मा
  • सतीश उपाध्याय
  • पवन शर्मा

अगर पूर्वांचली पर दांव लगाती है बीजेपी तो ऐस में अभय वर्मा का नाम सामने आ सकता है.  
दलित
मादीपुर सुरक्षित सीट से जीतकर आए कैलाश गंगवाल भी सीएम की रेस में हैं.अगर बीजेपी दलित चेहरे पर मुहर लगाती है तो फिर गंगवाल वो हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-  Live News : ओडिशा और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई

महिलाओं में कौन आगे
 

  • शिखा रॉय 
  • रेखा गुप्ता

बड़ा अपडेट
जेपी नड्डा से मिले हैं बीजेपी के 10 विधायक.इसे प्रॉटोकॉल का हिस्सा बताया जा रहा है लेकिन इसमें कई संकेत भी छिपे हैं. मिलने वालों में वे चेहरे भी हैं, जो सीएम की रेस में माने जा रहे हैं. नड्डा से मिलने वालों में पवन शर्मा भी हैं. 

अमित शाह और नड्डा की आधे घंटे की मुलाकात में सब फाइनल
 दोपहर में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. सीएम पर आखिरी मुहर का फैसला इस मुलाकात में हुआ है क्या? 

पर्यवेक्षकों से क्या संकेत 
बीजेपी ने सीएम पद के चयन के लिए दो पर्यवेक्षण नियुक्त किए. ये दो हैं ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद. क्या इसमें भी कुछ संकेत छिपा है. अगर निकालना चाहें तो आप निकाल सकते हैं. धनखड़ जाट हैं और रविशंकर पूर्वांचल से हैं. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में 24 पूर्वांचली सीटों से 17 बीजेपी ने जीती हैं.

रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ चुने गए पर्यवेक्षक: दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 2 पर्यवेक्षकों का ऐलान किया है. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये दोनों शाम को होने वाली दिल्‍ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नया मुख्‍यमंत्री चुनने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. सूत्रों की मानें तो आशीष सूद का नाम मुख्‍यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है. 

दोपहर 1:20 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म: बीजेपी संसदीय बोर्ड की दोपहर 1:20 बजे बैठक खत्म हुई. बैठक के कुछ ही देर बाद पर्यवेक्षक के नाम के ऐलान होना है.

यह भी पढ़ें :-  Delhi Exit Poll Result LIVE: फिर आ रही AAP या BJP करेगी हैरान, दिल्ली में किसकी सरकार?

दोपहर 12:30 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक की हुई शुरुआत: दिल्ली में सीएम पद के नाम की घोषणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की शुरुआत हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे. संसदीय बोर्ड की तरफ से 2 केंद्रीय मंत्री को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया. 

 शपथ ग्रहण समारोह का पूरा टाइम टेबल, यहां देखिए

  • 11-12 बजे शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे.
  • 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्रियों आएंगे.
  • 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 
  • 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे.
  • 12:25 बजे प्रधान मंत्री का आएंगे.
  • 12:29 बजे PM मोदी मंच पर आएंगे.
  • 12:30 बजे PM राष्ट्रगान होगा.
  • 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

 केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button