देश

महाराष्ट्र का CM कौन? BJP ने पास खड़े अजित पवार को बता दिया 'फडणवीस प्लान', क्या करेंगे शिंदे?










किसका होगा महाराष्ट्र, आज हो सकता है तय.


मुंबई:

महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के बीच इस वक्त CM की कु्र्सी के लिए जोर आजमाइश का आखिरी दौर चल रहा है. इसमें यह माना जा रहा है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस (Eknath Shinde Devendra Fadanvis) को सीएम बनाने का मन बना चुकी है. ऐसे में शिंदे को बैकफुट पर आना ही पड़ेगा. बीजेपी 288 की विधानसभा में 132 की ताकत के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. सदन में 145 के जादुई नंबर से वह बस 13 अंक दूर है. 13 का नंबर थोड़ा दिलचस्प भी है, क्योंकि बीजेपी का इससे लंबा नाता रहा है. अजित पवार की 41 विधायकों वाली एनसीपी भी फडणवीस के पक्ष में मानी जा रही है. ऐसे में चुनाव के बाद बदले हालात मे पलड़ा पूरी तरह से बीजेपी और फडणवीस के पक्ष में झुका हुआ लग रहा है.     

ये भी पढ़ें-महाराष्‍ट्र का कौन होगा अगला सीएम? फडणवीस ने आनन-फानन में दिल्‍ली दौरे की खुद बताई वजह

क्या बता रहे हैं सूत्र

  •  बीजेपी ने अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी को अपना फडणवीस प्लान बता दिया है. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार भी फडणवीस के पक्ष में बताए जा रहे हैं.
  •  बीजेपी कभी भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को अपना फाइनल फैसला बता सकती है. शिंदे अड़े हुए हैं, लेकिन उनके पास इससे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
  • बीजेपी भी मानकर चल रही है कि 132 के पड़े नंबर ओर अजित पवार के साथ से शिंदे भी ज्यादा देर तक अड़े नहीं रहेंगे.
  • सूत्रों के मुताबिक शिंदे और अजित पवार को डेप्युटी सीएम के पद देने की पेशकश करेगी. दोनों को कौन कौन से मंत्रालय दिए जाएं, इस पर भी विमर्श चल रहा है. 
  • बताया जा रहा है कि शिंदे और अजित पवार जल्द ही दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात भी  कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-  "सरकार अपनी पसंद से लेती है फैसले, ये सेलेक्टिव अप्रोच सही नहीं": जजों की नियुक्ति मामले पर SC की सख्त टिप्पणी

  कौन होगा  बीजेपी विधायक दल का नेता?

एकनाथ शिंद और अजित पवार अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं. बीजेपी की विधायक दल की बैठक अभी होनी है. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जैसे ही केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र भेजे जाएंगे, वैसे ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 

शिवसेना सांसद का बिहार हरियाणा वाला तर्क

शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जता रहे हैं. म्हस्के ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए और सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बीजेपी ने वहां उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया, वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा.’



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button