देश

दिल्ली के नए मेयर महेश खींची कौन हैं, AAP ने कैसे 3 वोटों से पलटी बाजी, जानिए पूरी कहानी


नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी का चुनाव हो चुका है और इसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची ने जीत हासिल कर दी है. उन्होंने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए केवल 3 मतों से किशनलाल को हराया दिया और यह पद अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए हैं क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया था. तो चलिए आपको दिल्ली के नए मेयर महेश खींची के बारे में कुछ अहम बातें बताते हैं. 

करोल बाग से हैं पार्षद

बता दें कि महेश खींची करोल बाग के देवनगर वार्ड-84 के आम आदमी पार्षद हैं. मेयर चुनाव में उन्हें कुल 133 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार किशनलाल को 130 वोट ही प्राप्त हुए थे और ऐसे में केवल 3 वोटों के कारण वह हार गए. महेश खींची अनुसूचित जाती से दिल्ली के तीसरे मेयर बने हैं. 

चुनाव में क्या थे बहुमत के आंकड़े

MCD में बहुमत का आंकड़ा 137 है. AAP के पास 127 पार्षद+ 13 विधायक+ 3 राज्यसभा सांसद+ 1 निर्दलीय पार्षद= 144 नंबर हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के जीतने की संभावना पहले से ही बनी हुई थी. वहीं BJP के पास 103 पार्षद+ 8 AAP के ज्वॉइन किए पार्षद+ 7 लोकसभा सांसद+ 1 विधायक+ 1 निर्दलीय= 120 नंबर हैं. कांग्रेस के पास केवल 8 पार्षद हैं, जिन्होंने पहले ही वॉकआउट कर लिया था. 

लोकसभा चुनाव में रहे थे बेहद सक्रिय 

महेश खींची ने अपनी बीकॉम की पढ़ाई दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के की है. पढ़ाई-लिखाई के बाद से वह अपने वार्ड में बहुत एक्टिव रहे हैं. इतना ही नहीं लोकसभा चुनावों के दौरान भी उन्हें काफी सक्रिय देखा गया था और उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के लिए वोट मांगे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

5 महीने के लिए मेयर की भूमिका संभालेंगे महेश खींची 

मेयर की सीट इस साल अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखी गई है और मेयर के चुनावों को लेकर बीजेपी और आप के बीच पिछले 7 महीनों से खींचतान चल रही थी. दरअसल, ये चुनाव अप्रैल में होने थे लेकिन नवंबर में कराए गए. अब ऐसे में नए मेयर केवल 5 महीने तक ही कार्यकाल में रहेंगे. इसके बाद अप्रैल में एक बार फिर मेयर पद के लिए चुनाव होंगे. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बच्चों के साथ खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

शैली ओबेरॉय के बाद महेश खींची संभालेंगे एमसीडी का कार्यभार

फिलहाल शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं और एमसीडी का काम संभाल रही थीं. उन्हें 2023 फरवरी में मेयर चुना गया था और तब से ही वह इस पद को संभाल रही थीं. इसके बाद अब महेश खींची को चुनावों में जीत हासिल हुई है और अगले 5 महीनों के लिए वह इस पद पर रहेंगे. इसके साथ ही डिप्टी मेयर का कार्यभार रवींद्र भारद्वाज संभालेंगे. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button