देश
बच्चे को गोद में लेकर संसद पहुंचीं यह महिला सांसद कौन हैं?

गुम्मा थानुजा रानी ने बीजेपी उम्मीदवार कोथापल्ली गीता को हराया है. कोथापल्ली गीता को 4 लाख से अधिक वोट मिले हैं.
Photo Credit: @ArakuPalguna
गुम्मा थानुजा रानी पहले पेशे से डॉक्टर रहीं है. वह बेहद सामान्य परिवार से आती है. उनके पति वाईएसआर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है.