हाथरस में 121 मौतों का आखिर जिम्मेदार कौन ? The Hindkeshariपूछता है ये 7 सवाल
सवाल 5: इतनी बड़ी भीड़ फिर भी खाने-पीने, पंखे-कूलर का इंतज़ाम क्यों नहीं?
सत्संग स्थल की जो तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं उससे ये तो साफ है कि घटनास्थल पर खाने-पीने, पंखे-कूलर का कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है. ऐसे में इतनी गर्मी के बीच इतने सारे लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की भी खबरें हैं.
सवाल 6: सत्संग की जगह के लिए एंट्री और एग़्जिट प्वाइंट क्यों नहीं?
इस हादसे को लेकर सबसे बड़ी लापरवाही जो सामने आई है वो ये है कि आयोजन स्थल पर सत्संग में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट ही नहीं बनाया गया था. ऐसे में जब भगदड़ मची तो ज्यादातर भक्त एक ही दिशा में भागने लगे, किसी को इसकी जानकारी नही थी कि आखिर वहां से निकलने का सही रास्ता कौन सा है. इस वजह से ही कई लोग गड्ढ़ों में गिर गए.
सवाल 7: जब पहले भी बाबा के ख़िलाफ़ शिकायत तो कार्रवाई क्यों नहीं?
इस हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. लेकिन चौंकाने वाले बात ये है कि जो एफआईआर की गई है उसमें भोला बाबा का नाम नहीं है. हालांकि, कहा जा रहा है कि जब इस हादसे को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी तो उस दौरान बाबा का नाम उसमें था.