देश

कौन बनेगा हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं'


नई दिल्‍ली:

हरियाणा का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के हाथों में सत्‍ता आ सकती है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी दावेदारी सीएम पद के लिए यह कहकर दर्ज करा दी है कि वह अभी रिटायर्ड नहीं हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी कोई नाम आगे नहीं बढ़ाया गया है. हरियाणा चुनाव के परिणाम 8 अक्‍टूबर को आने जा रहे हैं.   

The Hindkeshariसे खास बातचीत में सीएम पद की दावेदारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा, ‘न मैं टायर्ड हूं ,न रिटायर्ड हूं.’ जब युवाओं को मौका देने की बात कही गई, तो उल्टे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल पूछा लिया, ‘क्या मैं युवा नहीं हूं?’

एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक, इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है. बीजेपी को हरियाणा के लोगों ने इस बार सत्‍ता से बाहर करने का मन बना लिया है. एग्जिट पोल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं, ‘हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं. चुनाव में 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आई हैं. सब यही कह रहे हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार. इस बार कांग्रेस का वोट शेयर भी बढ़ेगा. पिछले लोकसभा चुनाव हुए, तो भी कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा था.’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब पूछा कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा… इस पर उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, ये अभी कह पाना बेहद मुश्किल होगा. विधायकों के मत के हिसाब से आलाकमान इसका फैसला लेगा. लेकिन यह तय है कि कांग्रेस का प्रदर्शन हर जगह अच्छा रहा है. 2014 के पहले की हमारी सरकार का काम का ग्राफ अच्छा रहा. लेकिन 2014 से 2024 तक हरियाणा हर क्षेत्र में पीछे हुआ.’ 

यह भी पढ़ें :-  सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ने हमेशा ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई: प्रधानमंत्री मोदी

बीजेपी सरकार पर भड़कते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं, ‘किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात हुई, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पहले न खाद पर टैक्स था, न कीटनाशक पर… डीजल पर भी वैट कम था, लेकिन अभी क्या है? हम अब गरीबों के लिए काम करेंगे. सरकार की व्यवस्था बिल्कुल चरमारा गई है. जब हरियाणा में मुझे सेवा करने का मौका मिला, तो मेरा सीधा संदेश था- बदमाशों या तो बदमाशी छोड़ दो, या फिर हरियाणा छोड़ दो.’ 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के लोगों का आभार व्‍य‍क्‍त करते हुए कहा कि सत्‍ता में आने पर कांग्रेस की सरकार MSP की लीगल गारंटी देगी.

इसे भी पढ़ें :- दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी हरियाणा के सीएम पद की रेस में? कितना है दम


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button