देश

BJP ने क्यों LIVE दिखायी विधायक दल की बैठक, जरा मैसेज समझिए


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन बाद आखिरकार तय हो गया है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुना गया. चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया. देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP नेता अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस दौरान​​ BJP के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे. अब गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा. 2 डिप्टी CM भी कल CM के साथ शपथ लेंगे.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे और अजित पावर ने CM के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है. गुरुवार को शपथ ग्रहण में PM मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही वहां महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, NCP) के नेता मौजूद रहेंगे. शाम 5.30 बजे शपथग्रहण होगा.” 

बीजेपी की यह बैठक बेहद खास रही. साधारणत: विधायक दल का नेता चुनने के लिए होने वाली बैठक बंद कमरे में होती है. मीडिया की भी एंट्री ऐसे मौके पर नहीं होती है. लेकिन खुली बैठक में नाम की घोषणा हुई. आइए जानते हैं इसके माध्यम से बीजेपी क्या संदेश देना चाहती है.

यह भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पहली बार बने विधायक, RSS के हैं करीबी

पार्टी एकजुट है
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने में हुई देरी को लेकर कई तरह की अटकले लगायी जा रही थी.  बैठक में पहुंचे दोनों ही पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी के सामने पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया. इसका सीधा प्रसारण कर बीजेपी ने जनता के बीच संदेश दिया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

उद्योगपतियों को संदेश
महाराष्ट्र आर्थिक तौर पर काफी महत्व का राज्य रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इसके अंतर्गत ही है. ऐसे में उद्योगपतियों के बीच भी इस तरह के प्रयास से मैसेज देने की कोशिश हुई की देवेंद्र फडणवीस एक मजबूत सीएम के तौर पर आ रहे हैं. 

‘एक हैं सेफ हैं’ का नारा गूंजा
बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि  जनता ने महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर अपना विश्वास जताया है. ये चुनाव ऐतिहासिक रहा है. हमें अभूतपूर्व मैंडेट मिला है. हम इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने ये साबित कर दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा कितना सच और जरूरी है.वहीं निर्मला सीतारमण ने भी इस नारे को दोहराया. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेहद आत्मविश्वास में दिख रहे थे फडणवीस
इस मौके पर फडणवीस भगवा और हरे रंग का फेंटा पहने हुए थे. उनके चेहरे पर कमाल की चमक थी. विधायक दल का नेता चुने जाने पर जब वो बोल रहे थे तो उनके हरेक शब्द में ‘समंदर’ बन लौटने की चमक झलक रही थी. साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष में रहते हुए कहा था कि “मेरा पानी उतरता देख, किनारों पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.” आज की बैठक में उनके अंदर यह संतुष्टि दिख रही थी. 

यह भी पढ़ें :-  'दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा', पॉडकास्ट में ऐसा क्यों बोले PM मोदी

विधायक दल का नेता चुने जाने पर फडणवीस ने क्या कुछ कहा-

  1. विधायक दल का नेता चुने जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने अपने पहले भाषण में पीएम मोदी का आभार जताया है.साथ ही उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी उनके इस भरोसे के लिए धन्यवाद कहा. देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा किया.
  2. बुधवार सुबह बीजेपी की कोर कमेटी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. विधायक दल का नेता चुने जाने पर फडणवीस ने कहा कि जनता ने महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत देकर अपना विश्वास जताया है. ये चुनाव ऐतिहासिक रहा है. हमें अभूतपूर्व मैंडेट मिला है. 
  3. भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आप सभी का आभार जताता हूं. अब हमारा काम सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे बढ़ाने का है. 
  4. देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही कहा कि नतीजे से साफ हो गया कि हम एक हैं तो सेफ हैं. देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ये साबित कर दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा कितना सच और जरूरी है. 
  5. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान रखेंगे. ये हमारी प्राथमिकता होगी कि हमने जो भी योजनाएं शुरू की है उसे अब हम और भी आगे भी जारी रखेंगे. हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए हैं उसे भी पूरा करने की हर संभव प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें :-  सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में अलग-अलग साइकिल ट्रैक बनाने की मांग वाली याचिका खारिज की 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button