दुनिया

पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे… ऐसा क्यों बोलीं कमला हैरिस

ट्रंप और कमला हैरिस की महाबहस के बीच पुतिन का जिक्र जानिए.


दिल्ली:

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज दो दावेदारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. यह बहाबहस फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई. इस दौरान जब पुतिन का जिक्र आया तो कमला हैरिस ने कहा कि पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को लंच में खा जाएंगे. कमला हैरिस ने ट्रंप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जैसे ताकतवर लोगों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप पुतिन के दबाव के सामने हार मान लेंगेऔर पुतिन उनको लंच ( दोपहर के भोजन) में खा जाएंगे.

ये भी पढ़ें-मैं युद्ध रुकवा दूंगा VS ये गर्भ पर रखेंगे नजर… ट्रंप बनाम कमला, जमकर जुबानी हमला, ‘शब्द युद्ध’ का सार समझिए

“पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे”

कमला हैरिस ने ट्रंप ने साथ महाबहस के दौरान कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन कीव में यूरोप के बाकी हिस्सों पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे होंगे, जिसकी शुरुआत पोलैंड से होगी. हैरिस ने ट्रंप से कहा कि आप एहसान की खातिर कितनी जल्दी हार मान लेंगे और जिसे आप दोस्ती समझ रहे हैं, वह पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे. 

ट्रंप ने बताया रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का प्लान

बता दें कि डिबेट के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि रूस और यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए उनके पास क्या प्लान है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं युद्ध को रोकना चाहता हूं. ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये युद्ध रुक जाए. वह जेलेंस्की और पुतिन को एक टेबल पर बातचीत के लिए लेकर आएंगे. युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था.

यह भी पढ़ें :-  धरती से 737 किलोमीटर ऊपर 4 आम आदमियों ने किया स्पेसवॉक, SpaceX के मिशन से बना ये रिकॉर्ड

ट्रंप राष्ट्रपति होते को पुतिन…

कमला हैरिस ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो पुतिन आज कीव में बैठे होते. अमेरिका के सहयोग और एयर डिफेंस और हथियारों की वजह से ही आज यूक्रेन आजाद मुल्क की तरह खड़ा हुआ है.  


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button