Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

सजा मुझे मिले… टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने ऐसा क्यों कहा?

राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को उपचुनाव के दौरान जमकर बवाल (Tonk Violence) हुआ. कल भड़की हिंसा के बाद माहौल अब तक तनावपूर्ण है. दरअसल निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा पर मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ (SDM Slap In Tonk) मारने का आरोप है. इसके बाद पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर टकराव हुआ था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब नरेश मीणा का कहना है कि उनका कोई दोष नहीं है.

नरेश मीणा ने कहा, ” गिरफ्तार किए गए सभी 60 लोग निर्दोष हैं. अगर दंड देना ही है तो मुझे दिया जाए. गिरफ्तार किए गए लोगों का कोई दोष नहीं है.”

PTI फोटो.

‘जिला कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार’

कथित तौर पर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने वाले निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा ने इस पूरी घटना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है.

टोंक में हुई हिंसा के बाद देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल और सीनियर अधिकारी समरावता गांव पहुंचे हैं. उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने कल पोलिंग बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

यह भी पढ़ें :-  "दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं..." : अरविंदर लवली का AAP पर निशाना 

टोंक में हुआ पथराव, आगजनी

बता दें कि बुधवार को उपचुनाव के दौरान टोंक जिले में एक पोलिंग बूथ के बाहर हिंसा भड़क गई थी. मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. समर्थकों पर पुलिस की टीम पर पत्थर बरसाने का भी आरोप है. ये घटना तब घटी जब पुलिस फोर्स ने मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की थी. ये लोग वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एक पोलिंग बूथ के बाहर  धरने पर बैठे थे.

PTI फोटो.

PTI फोटो.

पुलिस ने छोडे़ आंसू गैस के गोले, 100 राउंड हवाई फायरिंग

आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था और आगजनी भी की थी.  पुलिस को जवाबी एक्शन में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस दौरान करीब 100 राउंड हवाई फायर भी किए गए थे.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button