बेटे का 'व्हाइट हाउस' छोड़ ईंट के घर में क्यों रहते थे मुकेश सहनी के पिता? जानिए परिवार में और कौन-कौन है
पटना/दरभंगा:
Mukesh Sahani’s Father Murder : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन साहनी की हत्या कर दी गई है. पुलिस की मानें तो शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि पेट से आंतें और चेहरे से आंखें बाहर आ गईं.
तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि चाकू से कई बार हमला किया है. हालांकि अभी हत्या कैसै हुई और क्यों हुई? इस पर पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन साहनी जिस कमरे में सो रहे थे वहीं उन पर हमला किया गया है कमरे में पहुंची तो चारों ओर खून फैला हुआ था. यह मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. लेकिन सहनी के पिता आलीशान घर को छोड़कर ईंट के जर्जर घर में रहते थे. यहां उनके पिता अकेले ही रहते थे. यहां पास में ही मुकेश सहनी का बंगला है. लेकिन पिता उसमें नहीं रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीतन साहनी बहुत सहज और समाजिक व्यक्ति थे.
पुलिस की मानें तो शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि पेट से आंतें और चेहरे से आंखें बाहर आ गईं. तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि चाकू से कई बार हमला किया है. हालांकि अभी हत्या कैसै हुई और क्यों हुई? इस पर पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सहनी के परिवार में कौन-कौन?
जीतन साहनी के 2 बेटे हैं- मुकेश सहनी और संतोष सहनी, दोनों बेटे बाहर रहते हैं. जीतन सहनी गांव में स्थित घर में अकेले रहते थे. मुकेश सहनी की मां का निधन 8 साल पहले ही हो गया है. एक बेटी रिकूं सहनी है, जिनकी शादी पहले ही हो गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. जांच के लिए SIT गठित कर दी है.
प्रमोद कुमार गुप्ता के इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें:-
बिहार: दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला शव