सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से लौटते ही क्यों खाया ग्रिल्ड चीज सैंडविच, खुद बताई वजह

सोचिए, कोई एस्ट्रोनॉट 286 दिनों बाद स्पेस से पृथ्वी पर लौटा हो…मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम उसकी सेहत पर पल-पल के लिए नजर बनाए हो. ऐसे में उसकी डाइट का कितना ज्यादा ख्याल रखा जा रहा होगा. हेल्थ सप्लीमेंट्स, एनर्जी ड्रिंक्स वगैरह, वगैरह. लेकिन वो एस्ट्रोनॉट धरती पर वापस लौटने ही अपने घर पहुंचे और ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच खाए तो क्या ही कहनें…आप भी यही कहेंगे कि स्वाद बड़ी चीज है.
भारत से जुड़ी सुनीता विलियम्स की जड़ें
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना चटोरा एस्ट्रोनॉट कौन है भाई. नाम हम बता देते हैं. हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की. जिन्होंने पृथ्वी पर लौटने के बाद अपने घर जाते ही एक शुद्ध शाकाहारी ग्रिल्ड चीज़ सैंडविज खाया और अपने पिता को भी याद किया. जो पूरी तरह से शाकाहारी थे. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या भारतीय थे. गुजरात के मेहसाणा जिले में उनका पैतृक गांव था.
सुनीता ने अंतरिक्ष से लौटते ही सबसे पहले क्या किया
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पृथ्वी पर लौटने के बाद पहली बार मीडिया से बात की. सुनीता विलियम्स से जब पूछा गया कि पृथ्वी पर लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले क्या किया? इस पर सुनीता विलियम्स ने जवाब दिया कि पृथ्वी पर लौटते ही उन्होंने अपने पति और कुत्तों को गले लगाया. इसके बाद सुनीता विलियम्स से एक और सवाल पूछा गया. जो भारत से जुड़ा था. उनसे पूछा गया कि वो भारत कब आएंगी. और क्या वो ISRO के एक्सिओम मिशन में जुड़ेंगी.
इस पर सुनीता विलियम्स ने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि मैं अपने पिता के देश जाऊंगी. मैं उन भारतीय नागरिकों से मिलूंगी जो अगले एक्सिओम मिशन के जरिए ISS पर जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे मिल पाऊंगी और हम अपने अनुभव साझा कर सकेंगे.
स्टारलाइनर में खराबी की वजह से मिशन का समय बढ़ा
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिनों के मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में हीलियम रिसाव और थ्रस्टर में खराबी के कारण उनका मिशन बढ़ गया था. ये मिशन 9 महीने तक खींच गया. लेकिन दोनों एस्ट्रोनॉट्स ने बोइंग पर इसका कोई दोष नहीं मढ़ा. बुच विल्मोर ने कहा, ‘मैं स्टारलाइनर से फिर उड़ान भरूंगा क्योंकि हम समस्याओं को ठीक करेंगे.’
विलियम्स ने कहा, ‘ये एक शानदार यान है, बस कुछ चीजें ठीक करने की जरूरत है. टीम इस पर काम कर रही है. इसमें बहुत सी ऐसी क्षमताएं हैं, जो दूसरों में नहीं. इसलिए इसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.’ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने NASA, SPACEX और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ी टीम को धन्यवाद दिया. तो ये थी स्पेस से लौटे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें.