देश

क्राइम ब्रांच की टीम पर हुआ हमला! सुर्खियों में क्यों आ गए अमानतुल्लाह खान, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी


नई दिल्ली:

दिल्ली के ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली के जामिया में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की हुई है. बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान की गिरफ्तारी के लिए जामिया पहुंची थी. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की की है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है.

क्या है पूरा मामला?
जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला किया और आरोपी को भागने में मदद की. बताया गया है कि घटनास्थल पर विधायक भी खुद मौजूद थे.

पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने जामिया नगर इलाके में रेड करने गई. लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यवाही में रुकावट डाली. साथ ही पुलिस के साथ धक्कामुक्की की. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 23,639 वोटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को हराया. अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 65,304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें :-  1995 की यह याद ... रेखा गुप्ता से साथ तस्वीर शेयर करते हुए अलका लांबा ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

चुनाव में जीत कते बाद अमानतुल्लाह खान ने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में मुझे हर तरफ से घेरने के कोशिश की गई. ओखला में आज तक कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया. लेकिन इस बार राहुल गांधी भी दो बार यहां आए. दूसरी तरफ AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी तरह से यहां डेरा डालकर रखा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button