बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना के देश छोड़ने से भारत को क्यों है चौकन्ना रहने की जरूरत?
नई दिल्ली:
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की सेना (Bangladesh Army) ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है. बांग्लादेश का घटनाक्रम भारत के लिए बहुत अहम है. बांग्लादेश भारत का मित्र देश है और शेख हसीना सरकार से भारत के काफी अच्छे संबंध रहे हैं. हालांकि बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भारत को बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है. भारत के आसपास कई पड़ोसी देश राजनीतिक और आर्थिक तौर पर अस्थिर हैं और इसका असर भारत पर भी पड़ता है.
जो भी सरकार आएगी, वो भारत के साथ डील करेगी : वोहरा
दीपक वोहरा ने बांग्लादेश संकट को लेकर कहा कि यह कहना कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है, ऐसा नहीं है, हमें ऐसे मामलों का काफी तजुर्बा है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हमारी ब्रांड इक्विटी बहुत ही गहरी है. हमने बांग्लादेश की काफी मदद की है. हमने वहां पर इंवेस्टमेंट किया है, उन्हें लोन दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि बांग्लादेश में जो भी सरकार आएगी वो भारत के साथ डील करेगी और वो हमें निराश नहीं करेगी.
राजनीतिक स्थिरता भारत की सबसे बड़ी चिंता : संजय भारद्वाज
वहीं जेएनयू के प्रोसेफर संजय भारद्वाज ने पड़ोसियों के साथ भारत के तीन उद्देश्य बताए हैं, इनमें सुरक्षा, विकास और राजनीतिक स्थिरता को बताय है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में आतंकवाद, फंडामेंटलिज्म और इंसर्जेंसी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को खालिदा जिया की सत्ता के वक्त उग्रवादियों ने अपना गढ़ बनाया था. उल्फा उग्रवादी बांग्लादेश में थे और कट्टरवाद बांग्लादेश से पनप रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका जैसी बाहरें ताकतें वहां पर काफी मजबूत थीं.
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी चिंता राजनीतिक स्थिरता है, अगर राजनीतिक अस्थिरता होती है तो कट्टरवाद बढ़ता है या अल्पसंख्यकों को समस्या होती है. इसके कारण भारत में प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर जो भी सामान जाता है, वो बांग्लादेश में महंगाई को कम करता है. भारत से अगर यह व्यापार बंद कर दिया जाए तो वहां पर महंगाई 30 फीसदी तक बढ़ जाएगी.
बांग्लादेश की घटना से चीन को लाभ : गौतम लाहिड़ी
वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऐलान किया था कि तीस्ता डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भारत को दिया जाएगा, चीन को नहीं. उन्होंने कहा कि चीन के वहां पर आने से भारत को आपत्ति थी और यदि चीन को यह प्रोजेक्ट मिलता तो चीन, भारत की चिकन नेक के पास आ जाता. उन्होंने कहा कि इसलिए चीन नाराज है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. यह भारत के लिए चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि भारत को वहां पर जो भी सरकार बने, उसे कड़ा संदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शरणार्थी ज्यादा संख्या में आते हैं तो भारत को सोचना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि शेख हसीना के भारत के दौरे के बाद रणनीतिक रूप से सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हुआ था तो वो चीन था. शेख हसीना ने चीन के मंसूबों को पूरा नहीं करने दिया था. उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई है, उसका लाभ चीन को मिला है.
ये भी पढ़ें :
* बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति ने दिए खालिदा जिया की रिहाई के आदेश
* रिश्ते और रणनीति… शेख हसीना के तख्तापलट से भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पर क्या पड़ेगा असर?
* शेख हसीना के रहते बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर होते थे हमले…अब क्या होगा?