देश

कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद इंडिया क्यों? The Hindkeshariवर्ल्ड को लेकर कितने उत्साहित नैस डेली

नैस डेली के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

नैस डेली (Nas Daily) नाम से वीडियो बनाकर भारत सहित दुनिया भर में मशहूर नुसीर यासीन (Nuseir Yassin) ने The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में अपनी सक्सेस के साथ कंटेंट मेकिंग पर भी बात की. उन्होंने यहां तक कहा कि भारत दुनिया के सभी कंटेंट मेकर्स के लिए नंबर 1 है. हर कोई भारत आना चाहता है. हर कोई भारत के बारे में बात करता है और ये इसलिए क्योंकि भारत के पास नंबर्स हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कंटेंट के मामले में भी दुनिया का सॉफ्ट पावर बन सकता है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नुसीर यासीन ने कहा कि जिंदगी की ही तरह कंटेंट नंबरों का खेल है. अगर नंबर न आएं तो कंटेंट का कोई मतलब नहीं. भारत नंबरों के मामले में दुनिया भर के कंटेंट मेकर्स का पसंदीदा स्थान है. सिंगापुर से लेकर अमेरिका तक इंग्लिश में कंटेंट बनाने वाले भारत को खास तौर पर वीडियो बनाते ध्यान में रखते हैं. कारण भारत की जनसंख्या और सोशल मीडिया पर भारतीयों की उपस्थिति. भारत में आप देखें तो हर किसी के हजारों-लाखों में फॉलोवर हैं. वोट भी लाखों में पड़ते हैं. लोगों के ग्राहक भी हजारों में होते हैं. मतलब ये कि यहां नंबर्स ज्यादा हैं. 

नुसीर यासीन ने कहा कि मैं The Hindkeshariवर्ल्ड आकर बहुत उत्साहित हूं. इसके पीछे कारण ये है कि भारत अब खुद का कंटेंट दुनिया को दिखाएगा. भारत को ऐसा करना भी चाहिए. भारत को कंटेंट के मामले में सिर्फ बॉलीवुड तक सिर्फ खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए. बल्कि उसे सोशल मीडिया पर भी सॉफ्ट पावर बनना चाहिए. भारत अगर कोशिश करे तो आसानी से कंटेंट के मामले में सॉफ्ट पावर बन सकता है. 

यह भी पढ़ें :-  भारतीयों के बारे में इस चीज को सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं Nas Daily, सुनते हैं हरे राम- सीता राम के भक्ति गीत

इंटरनेट स्टार नैस डेली क्यों बोलने लगे सीता-राम, देखिए वीडियो

The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेकर नैस डेली ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button