देश

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले PM मोदी का अयोध्‍या दौरा क्‍यों है खास, 5 प्रमुख बातें

अयोध्या :
अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Mandir) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Ayodhya Visit) का रामनगरी को दौरा कई मायनों में खास है. इस दौरान पीएम मोदी कई ऐसी परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसका आने वाले समय में लाखों रामभक्‍त लाभ उठाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या जाएंगे.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. रोड शो- अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी एक रोड शो पर निकले, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे. रोड शो के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक मंडलियों ने भी प्रस्तुति दी. प्रधानमंत्री ने भी अपने वाहन का दरवाज़ा खोला और हाथ हिलाकर उत्साहित जनता का अभिवादन किया. 

  2. रेलवे स्‍टेशन- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनगरी में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है. अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.

  3. दो नई अमृत भारत औ 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी- प्रधानमंत्री मोदी आज दो नई अमृत भारत औ 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस नयी रेल सेवा की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित करते हुए आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. गाड़ी संख्या 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत ट्रेन मराठवाड़ा शहर से पूर्वाह्न 11 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:45 बजे मुंबई पहुंचेगी.

  4. अयोध्या धाम एयरपोर्ट- पीएम मोदी आज अयोध्‍या को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दे रहे हैं. अयोध्या के इस एयरपोर्ट का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम नाम रखा गया है. एअर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली के साथ ही अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन 30 जनवरी से होना है.

  5. विरासत को संरक्षित करने का संदेश- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अयोध्‍या दौरे से लोगों को संदेश देने की कोशिश की है. अयोध्‍या जाने से पहले उन्‍होंने कहा, “हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

यह भी पढ़ें :-  1 महीने में 6 बड़े हमलेः घाटी छोड़ अब जम्मू में क्यों हमले कर रहे आतंकी?
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button