इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर क्यों मचा है हंगामा?
नई दिल्ली:
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मचा है. इल्तिजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि हिंदुत्व एक बीमारी है.जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है. अब उनके बयान को लेकर बीजेपी नेताओं सहित कई अन्य लोगों ने आपत्ति जताई है.
इल्तिजा मुफ्ती का क्या था पूरा बयान
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया. ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है.”
बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे: कविंदर गुप्ता पूर्व डिप्टी सीएम J&K
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. कविंदर गुप्ता ने कहा, “क्या अधिकार है उन्हें इस तरह की भाषा बोलने का? वे लोग देश में अफरा-तफरी मचाने के लिए कुछ शक्तियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. यह पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें ‘इंडिया’ ब्लॉक और कुछ बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है. हम इस प्रकार की स्थिति को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. “
इल्तिजा मुफ़्ती के पूर्वज भी हिंदू थे: आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इल्तिजा मुफ़्ती को यह समझना चाहिए कि उनके पूर्वज भी हिंदू थे। सनातन धर्म को गाली देना हिंदुओं को गाली देना है, और यह उनके अपने पूर्वजों का अपमान करना है। आचार्य ने इल्तिजा मुफ्ती से अपील की कि वह 200 साल पुराना इतिहास पढ़ें और सनातन धर्म को अपमानित करने की बजाय एक अच्छी नेता बनने का प्रयास करें.
‘हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा है’: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा दिए विवादित बयान का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब दिया है. इल्तिजा को उन्होंने मूर्ख कहा है. उन्होंने कहा, ” हिन्दुत्व एक जीवन शैली है. हिन्दुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है. इस संसार में एकता के लिय सबसे अति आवश्यक हिन्दुत्व है. इल्तिजा मुफ़्ती जो कह रही हैं कि हिन्दुत्व एक बीमारी है. मैं कहना चाहता हूं कि उनका यह बयान काफी शर्मनाक है. मुझे लगता है कि उन्हें वो मूर्ख हैं उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए. हिन्दुत्व इस देश और पूरी दुनिया के लिय एक दवा है. हिन्दुत्व वो है जो वसुधैव कुटुम्बकम की चर्चा करता है. हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है. हिंदुत्व वो है जो नर में नारायण देखता है. हिंदुत्व वह है जो बेटी में गौरी देखता है.
हिंदुत्व हमारे खून में: शिवसेना विधायक दिलीप लांडे
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व की परिभाषा पर तीखा पलटवार किया. मुफ्ती ने कहा था कि हिंदुत्व एक “बीमारी” है. यहां तक कि इस बयान पर सियासी घमासान मचने के बाद उन्होंने साफ किया कि वह अपने बयान पर कायम हैं. दिलीप लांडे ने कहा, “हिंदुत्व हमारे खून में है और हम इसके लिए जीते और मरते हैं. कौन क्या कहता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं और हम यह गर्व से कहते हैं। हिंदुत्व हमारे अस्तित्व का हिस्सा है और हम इसे हमेशा प्रमोट करेंगे.”
इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज
राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने भगवान राम का नाम लेकर उन्हें शर्मिंदा बताया और हिंदुत्व को एक ‘बीमारी’ करार दिया. राकेश बजरंगी ने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती ने जिस तरह से भगवान राम का अपमान किया है, वह असहनीय है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि “भगवान राम का सिर शर्म से झुक जाएगा” और हिंदुत्व को एक “बीमारी” बताया. इस पर जब मीडिया ने उनसे सफाई मांगी, तो उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग-अलग हैं। यह उनके बचाव का एक तरीका है, लेकिन यह निंदनीय है.
ये भी पढ़ें-:
‘आंख सेंकने जा रहे हैं…’: नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ने ऐसा क्या कह दिया जो JDU-RJD में मच गया घमासान