पीएम मोदी की उंगली में इतने गौर से क्या देख रहे थे नीतीश कुमार, ये है पूरी कहानी
बिहार में कल यानी कि बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस (Nalanda University Campus) का उद्घाटन धूमधाम से हुआ. इस दौरान पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पीएम मोदी और नीतीश कुमार (PM Modi Nitish Kumar) के एक वीडियो और तस्वीरों ने. दरअसल राजगीर में मंच पर पीएम मोदी बैठए हुए थे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनके पास ही बैठे थे. नालंदा यूनिवर्सिटी के चांसलर अरविंद पनगढ़िया का संबोधन चल रहा था, इसी दौरान नीतीश कुमार ने अचानक पीएम मोदी का बायां हाथ पकड़ लिया और उनकी उंगलियों को गौर से निहारने लगे.
जैसे ही उन्होंने हाथ पकड़ा पीएम मोदी भी हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. जिसने भी ये देखा तो यही सोचा कि नीतीश पीएम मोदी के हाथ में आखिर देख क्या रहे थे.
सरप्राइज हो गए पीएम मोदी
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का बायां हाथ जैसे ही पकड़ा वह सरप्राइज हो गए. इतना ही नहीं पीछे बैठे पीएम के बॉडीगार्ड भी हैरानी से उनको देखने लगे. हालांकि नीतीश के हाथ पकड़ते ही पीएम मोदी भी उनकी तरफ झुक गए. वहीं नीतीश उनकी उंगली (इंडेक्स फिंगर) देखने लगे. इस उंगली में वोटिंग के दौरान लगाई गई स्याही लगी हुई थी. नीतीश पीएम मोदी की उंगली की वोटिंग वाली स्याही देख रहे थे. वह खुद भी पीएम मोदी को अपनी उंगली की स्याही दिखाने लगे. इसके बाद दोनों नेता पहले तो मुस्कराए और बीच शांत होकर संबोधन सुनने लगे.
नीतीश ने पहले छुए थे पीएम मोदी के पैर
पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार की यह गर्मजोशी पहले संसद में भी देखने को मिल चुकी है. नीतीश कुमार ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए थे. हालांकि पीएम मोदी ने विनम्रता के साथ उनको रोकने की कोशिश भी की थी. इस वाकये भी खूब चर्चा हुई थी. अब नीतीश कुमार का पीएम मोदी का हाथ पकड़ने की तस्वीरें और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
नीतीश ने पीएम मोदी की उंगली में क्या देखा?
जिस किसी ने भी इन तस्वीरों और वीडियो को देखा, वह यही सोचने लगा कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या चल रहा है. नीतीश पीएम मोदी के हाथ मे देख क्या रहे थे. तो आपको बता दें ति नीतीश कुमार पीएम मोदी के हाथ की उंगली में लगी वोट की स्याही को देख रहे थे. उन्होंने पीएम को अपनी उंगंली की स्याही भी दिखाई थी.
ये भी पढ़ें-आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और ‘बहुत-बहुत-बहुत’ खुश हो गए नीतीश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं