देश

रवींद्र चव्हाण, भुजबल का पत्ता क्यों कटा? पंकजा को कुर्सी क्यों मिली? CM फडणवीस की नई टीम में छिपे 5 संदेश समझिए

परफॉर्मेंस ही पहली शर्त
देवेंद्र फडणवीस की सरकार में  25 नए चेहरों को जगह मिली है, जिनमें चंद्रशेखर बावनकुले, गणेश नाइक, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, मकरंद पाटिल, नितेश राणे, आकाश फुंडकर, बाबासाहेब पाटिल, प्रकाश अबितकर, माधुरी मिसाल, आशीष जयसवाल, पंकज भोयर, मेघना बोर्डिकर, इंद्रनील नाइक अशोक उइके, आशीष शेलार, दत्तात्रेय भरणे, शिवेंद्रराजे भोसले, माणिकराव कोकाटे, जयकुमार गोरे, नरहरि जिरवाल, संजय सावकारे, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, शामिल हैं. एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री रहे 12 कैबिनेट मंत्रियों को देवेंद्र फडणवीस की सरकार में जगह नहीं मिली. सीएम की तरफ से साफ संदेश दिया गया है कि प्रत्येक मंत्री के कार्यों का ऑडिट किया जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

संगठन की मजबूती और जीत दिलाने वालों पर नजर
देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में बीजेपी की तरफ से ऐसे लोगों को शामिल करने की कोशिश रही जिन्होंने पार्टी को संगठन के स्तर पर और नई सीटें निकालने में मदद की.इसके लिए कई वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज भी पार्टी की तरफ से किया गया. यवतमाल वाशिम से चुनाव जीत कर आने वाले युवा नेता अशोख उइके को पार्टी की तरफ से मौका दिया गया है. वहीं भुसावल सीट से चुनाव जीतकर आने वाले संजय सावकारे भी मंत्री बने हैं. इन दोनों नेताओं ने पार्टी की जीत के लिए और संगठन की मजबूती के लिए जमकर काम किया था.   

ये भी पढ़ें-: 

अलविदा उस्‍ताद, तबले की थाप से दुनिया का दिल जीतने वाले जाकिर हुसैन का निधन, ऐसा रहा सफर


यह भी पढ़ें :-  CEC और EC की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button