देश

महादेव बेटिंग ऐप मामले में क्यों हुई साहिल खान की गिरफ्तारी, जानें क्या हैं आरोप

Mahadev Betting App : साहिल खान को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) को महादेव बेटिंग ऐप मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने साहिल से इसी मामले में काफी देर तक पूछताछ भी की थी. इसके बाद उन्होंने भागने की कोशिश की थी और काफी लंबे ऑपरेशन के बाद उन्हें पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. 

कौन हैं साहिल खान? 

यह भी पढ़ें

साहिल खान भारतीय एक्टर हैं, फिटनेस उद्यमी और यूट्यूबर हैं. साहिल अपनी फिटनेस जागरूकता के लिए जाने जाते हैं और उनका अपना जिम भी है. साथ ही साहिल के यूट्यूब चैनल पर 2.8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. कोलकाता में जन्में साहिल, हमेशा से ही फिटनेस ट्रेनर और बॉडीबिल्डर बनना चाहते थे. खान ने स्टाइल, एक्सक्यूज़ मी, अलादीन और रामा जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 21 सितंबर 2003 में नेगर खान से शादी की थी और जुलाई 2005 में उनका तलाक हो गया था. 

महादेव बेटिंग ऐप में साहिल की भूमिका

महादेव बेटिंग ऐप मामले में साहिल खान पर आरोप है कि वो एक प्रमोटर के तौर पर ऐप को अन्य वेबसाइट पर प्रमोट कर रहे थे. साथ ही उनपर लायन बुक और लोटस 24*7 जैसे सट्टेबाजी के ऐप्स, जो महादेव ऐप से जुड़े है, को भी प्रमोट करने का आरोप है. महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में साहिल खान को तीन अन्य लोगों के साथ दिसंबर 2023 में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. खान ने पूछताछ के दौरान बताया कि जुए के मंच से उनका कोई सीधा जुड़ाव नहीं है. 

यह भी पढ़ें :-  भारत ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोप पर कनाडा को दिखाया आईना, 10 Points

छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिए गए साहिल का नाम उन 31 लोगो में शामिल है जिनका नाम महादेव बेटिंग ऐप मामले के प्रमोशन करने से जुड़ा है. जांच में SIT को पता चला कि साहिल ने ना सिर्फ लायन बुक ऐप का प्रचार किया बल्कि उनके कार्यक्रमों में भाग भी लिया. साहिल ने लोटस बुक 24/7, इस सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भी हिस्सेदारी ली और इसे लॉन्च किया, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है. ऐप से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस एसआईटी ने साहिल से पूछताछ की, जिसके बाद अग्रिम जमानत के लिए जब साहिल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

SIT अब कुछ बड़े वित्तीय और रियल एस्टेट फर्मों और 15,000 करोड़ वाले इस महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच अवैध लेनदेन की जांच कर रही है. साथ ही, साहिल के तमाम मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य सबूतों को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें : 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button