देश

अभिनेत्री रान्या राव के पिता को कंपलसरी लीव पर क्यों भेजा गया, पढ़ें क्या है पूरा मामला

रान्या राव के पिता पर हुआ एक्शन

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. पुलिस फिलहाल उनसे गोल्ड स्मगलिंग मामले में पूछताछ कर रही है. इधर, उनके सोतेले पिता डीजीपी के रामाचंद्रा राव को कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है. पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) के रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश शनिवार शाम जारी किया गया. इस आदेश में लीव पर भेजे जाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस महीने की शुरुआत में,रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब अधिकारियों ने उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया था. रान्या के पिता ने इस विवाद को लेकर कहा कि किसी भी अन्य पिता की तरह, जब मीडिया के माध्यम से मुझे इस बारे में पता चला तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया. मुझे इनमें से किसी भी चीज़ के बारे में पता नहीं था. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता. 

आपको बता दें कि DRI की पूछताछ के दौरान रान्या ने ये भी बताया है कि वह सिर्फ दुबई ही नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के देशों का भी दौरा कर चुकी हैं. DRI को रान्या ने बताया है कि उन्हें बीते कुछ समय से देश के बाहर के नंबर से अज्ञात फोन आते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा सिखे थे स्मगलिंग के गुर 

सूत्रों के अनुसार रान्या राव ने पुलिस को ये भी बताया है कि आखिर उसने स्मगलिंग करने के तरीके के बारे में कहां से जानकारी जुटाई थी. रान्या ने DRI को बताया है कि उसने स्मगलिंग करते समय सुरक्षा एजेंसियों की निगाह से कैसे बचा जाए इसके बारे में यूट्यूब पर सर्च किया था. साथ उसने गोल्ड को छिपाने के तरीकों के बारे में भी यूट्यूब वीडियो से ही सीखा था.

यह भी पढ़ें :-  अभिनेत्री रान्या राव को 14.8 kg गोल्ड के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button