मंडी में शिमला की तरह ही क्यों मच गया बवाल, आखिर आज ऐसा हुआ क्या ? यहां समझिए
नई दिल्ली:
शिमला की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी थमा भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश के ही दूसरे शहर मंडी में भी एक मस्जिद को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मंडी के सदर बाजार में बने इस मस्जिद में अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर लोगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. मंडी से The Hindkeshariसंवाददाता वीडी शर्मा ने बताया कि सदर मार्केट में बनी मस्जिद को लेकर शुक्रवार सुबह से ही विरोध प्रदर्शन किया गया जा रहा था. हालांकि, मस्जिद के इमाम ने पहले ही प्रशासन को बता दिया था कि जो भी अवैध कब्जा हुआ है मस्जिद के अंदर वो हम खुद तोड़ रहे हैं. और उन्होंने ऐसा किया भी है. लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये मस्जिद पूरी तरह से अवैध है इसे तोड़कर हटा देना चाहिए.
आपको बता दें कि शिमला में विवाद होने के बाद मंडी में मस्जिद को लेकर मामला उठा. इस मस्जिद को लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा है. लोगों का कहना है कि ये पूरी मस्जिद ही अवैध है जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद का कुछ ही हिस्सा ही अवैध है. जिसे वो गिराने के लिए तैयार हैं. इस मस्जिद के इस हिस्से को जो अवैध था उसे मुस्लिम समुदाय के लोग गिरा भी चुके हैं.
“हमें हिमाचल की शांति और सोहाद्र के बारे में सोचना चाहिए”
उधर, मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद के बीच सूबे के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है. हमे हिमाचल के सोहाद्र के लिए हिमाचल की शांति के लिए आगे बढ़कर काम करना चाहिए.मस्जिद विवाद को लेकर हम कमेटी बनाएंगे. कमेटी ही इसकी जांच करेगी. ऐसे मौके पर कोई भावनात्मक बातें ना करे. इस तरह के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
नगर निगम आयुक्त के पास है मामला
मंडी की मस्जिद का मामला फिलहाल नगर निगम आयुक्त के पास है.मंडी शहर के जेल रोड में मस्जिद के अवैध निर्माण पर आयुक्त जल्द ही कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं.मंडी की इस मस्जिद में अवैध निर्माण की जांच करने को लेकर छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को सौंप दी है.
आपको बता दें कि मंडी की मस्जिद विवाद को लेकर कोर्ट ने मुस्लिम वेलफेयर कमिटी को संबंधित निर्माण कार्य से जुड़ा NOC और नक्शा पेश करने के लिए कहा था. लेकिन वेलफेयर कमिटी ना तो NOC पेश कर पाई और ना ही नक्खा दिखा पाई. इस मामले में अब सभी संगठनों को 13 सितंबर को नगर निगम कार्यालय आने को कहा गया है.
14 साल से पेंडिंग है ये मामला
मंडी की मस्जिद में कराया गया निर्माण कार्य वैध या अवैध इसे लेकर 13 सितंबर को फैसला आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि नगर निगम आयुक्त इस मामले में शुक्रवार को कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं. हालांकि, ये बात भी अहम है कि इस मामले में बीते 14 साल से कोई फैसला नहीं आया है. नगर निगम की आयुक्त की अदालत में ही यह मामला पेंडिंग है. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त इस मामले में फैसला सुनाते हैं या पहले की तरफ ही इस मामले में एक और तारीख दी जाती है.
शिमला में भी मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हुआ था बवाल
कुछ दिन पहले ही शिमला के संजौली में भी मस्जिद के अंदर अवैध निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ था. उस दौरान पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में खासी परेशानी हुई थी. इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे. बाद में जब ये प्रदर्शनकारी पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. कहा जा रहा है कि इस मस्जिद के खिलाफ अब 16 सितंबर को भी एक बार फिर हिंदू संगठन के लोग प्रदर्शन करेंगे. इन सब के बीच शिमला में पुलिस और प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. शिमला में आगामी प्रदर्शन को देखते हुए भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.