पाकिस्तान के इस मशहूर YouTuber और एंकर को लाहौर एयरपोर्ट से क्यों किया गया गिरफ्तार?
लाहौर:
पाकिस्तान के जाने-माने यू-ट्यूबर और टीवी एंकर इमरान रियाज खान को खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बुधवार को लाहौर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. रियाज खान पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना के आलोचक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक माने जाते हैं. इस बीच, रियाज के भाई ने भी उनकी सुरक्षित रिहाई की मांग करते हुए लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान रियाज खान हज के लिए सऊदी अरब रवाना जाने के लिए लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
उनके वकील अजहर सिद्दीकी के मुताबिक, इमरान रियाज खान को अज्ञात लोगों ने अगवा किया, जिनके साथ पुलिसकर्मी भी थे.
विद्या को यूट्यूब पर देखने का सिलसिला तूफानी रफ्तार से जारी, मां-बाप के सपनों को पूरा करने वाली बेटी की है कहानी
रियाज खान के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को उनके खिलाफ दर्ज सभी फर्जी मामलों में जमानत मिल गई है. साथ ही हाल ही में उनका नाम ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट से भी हटा लिया गया था.
रियाज खान ‘इमरान रियाज़ खान’ नाम से 2020 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. उनके 4.83 मिलियन सबस्क्राइबर हैं. उनके ज्यादातर वीडियो पाकिस्तानी सरकार और पाक सेना पर होते हैं.
तीन दिन से लापता नाबालिग यू-ट्यूबर को इटारसी GRP ने ढूंढ निकाला, मां-बाप की डांट से घर छोड़कर भागी थी
पिछले साल मई में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके दो दिन बाद रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया था. 4 महीने से ज्यादा समय तक अज्ञात व्यक्तियों की हिरासत में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.
Let’s do it : यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा सोमेश्वर महादेवन का गाना