हल्दी, लहसुन, नीम से पत्नी का कैंसर ठीक, जानिए सिद्धू के दावे को क्यों खारिज कर रहे बड़े डॉक्टर
नई दिल्ली:
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी पत्नी, पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से जंग जीत गयी हैं. सिद्धू ने कहा था कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) स्कैन किया गया, जिससे पता चला कि अब वह कैंसर फ्री हैं. अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि, सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके उनकी पत्नी ने 40 दिन में कैंसर को मात दे दी. हालांकि अब डॉक्टरो ने पूर्व सांसद के दावे को गलत बताया है. बड़े डॉक्टरों ने हल्दी, लहसुन, नीम से कैंसर ठीक होने के दावे को गलत बताया है.
My wife is clinically cancer free today ….. pic.twitter.com/x06lExML82
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 21, 2024
डॉक्टर ने क्या कहा?
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और एम्स दिल्ली के डॉक्टर ने सिद्धू के दावे का खंडन किया है. दिल्ली एम्स के डॉक्टर दत्ता ने लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि कैंसर के उपचार के बारे में गलत जानकारी जानलेवा हो सकती है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कैंसर को भूखा रखकर और हल्दी जैसे आयुर्वेदिक उपचारों का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है. इससे कई लोगों में झूठी उम्मीदें फैल रही हैं.
A request to our patients and learned citizens to read and share! 🙏
Misinformation about cancer treatments can be deadly!
A viral video claiming that “starving cancer” and using Ayurvedic remedies like turmeric cured cancer is spreading false hope among many!
India’s leading… pic.twitter.com/9kIaNIFaXU
— Dr. Datta (AIIMS Delhi) (@DrDatta_AIIMS) November 23, 2024
टाटा मेमोरियल अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक सी एस प्रमेश ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सिद्धू के दावे को गलत बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- एक पूर्व क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के स्तन कैंसर के इलाज के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने लंबे पोस्ट के माध्यम से पूरे दावे को तथ्यों से इतर बताया है. डॉ. प्रमेश ने सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक क्लिप भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसी बातें सुनकर किसी को मूर्ख नहीं बनना चाहिए.’
एक पूर्व क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के स्तन कैंसर के इलाज के बारे में बता रहे हैं। वीडियो के कुछ हिस्सों में कहा गया है कि “डेयरी उत्पाद और चीनी न खाकर कैंसर को भूखा रखना”, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनके “असाध्य” कैंसर को ठीक…
— Pramesh CS (@cspramesh) November 23, 2024
ये भी पढ़ें-:
पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज, डायबिटीज से लेकर कैंसर तक अनेक बीमारियों के खतरे को करते हैं कम