देश

Delhi Election Results 2025: मटिया महल सीट पर क्या BJP को मिलेगी पहली जीत या सत्तारूढ़ पार्टी की होगी वापसी?

Matia Mahal Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी(AAP) ने छह बार जीत हासिल कर चुके शोएब इकबाल के बेटे आले मुहम्मद इकबाल को चुनावी मैदान में उतारा है.


नई दिल्ली:

Matia Mahal Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (Delhi Assembly Election Results 2025) शुरू हो चुकी है, और अब यह तय होगा कि राजधानी की सत्ता पर कौन काबिज होगा.

कड़े चुनाव प्रचार और राजनीतिक रणनीतियों के बाद अब सबकी नजरें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. सत्तारूढ़ पार्टी जहां फिर से वापसी की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्षी दलों ने भी जोरदार दावेदारी पेश की है.

पार्टी आगे  पीछे कुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

इस चुनाव में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं और स्थानीय मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा में रहे. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कड़ी टक्कर के संकेत मिले थे, लेकिन असली तस्वीर मतगणना के दौरान ही साफ होगी. चुनाव आयोग की निगरानी में मतगणना पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ की जा रही है.   

पार्टी  उम्मीदवार    रूझान
 
AAP मोहम्मद इकबाल
BJP दीप्ति इंदौरा 
Congress असीम अहमद खान

दिल्ली की मटिया महल (Matia Mahal Chunav Result 2025) पर पूरे देश की नजर है. आम आदमी पार्टी की टिकट पर मोहम्मद इकबाल, बीजेपी से दीप्ति इंदौरा और कांग्रेस की टिकट पर असीम अहमद खान चुनावी मैदान में हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button