देश

क्या BJP जयशंकर और सीतारमण को तमिलनाडु की किसी भी सीट से लड़वाएगी चुनाव? AIADMK नेता का चैलेंज

नई दिल्ली/चेन्नई:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कुछ दिन बाकी हैं. चुनाव आयोग (Elections Commission) जल्द ही तारीखों का ऐलान कर देगी. इस बीच बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवार चुनने में लगी हैं. सीटों को लेकर सियासी दलों के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता केपी मुनुसामी ने शुक्रवार को कृष्णागिरी में कहा कि अगर बीजेपी को वास्तव में भरोसा है कि तमिलनाडु में उसका जनाधार बढ़ा है, तो क्या वह केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और एस जयशंकर (S Jaishankar) को तमिलनाडु में किसी भी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है? 

यह भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि विदेश मंत्री एस जयशंकर या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बंगलुरु से चुनाव लड़ेंगे. 2019 में बीजेपी ने बंगलुरु की सभी तीन सीट पर जीत दर्ज की थी. सीतारमण राज्यसभा में कर्नाटक प्रतिनिधित्व करती हैं और तमिलनाडु, तेलंगाना की राजनीति से काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी  के एक बयान के बाद ये बहस छिड़ी. सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि सीतारमण और जयशंकर इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, “यह लगभग तय है कि वे चुनाव लड़ेंगे. लेकिन पार्टी ने अभी इस बात पर फैसला नहीं किया है कि उनमें से किसको कर्नाटक से लड़ना चाहिए या दोनों को बाहर से लड़ना चाहिए.” AIADMK नेता ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बयान दिया. सीतारमण वर्तमान में कर्नाटक से और जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.

दूसरी ओर, बीजेपी के हलकों में इस तरह की भी अटकलें हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया. जिससे संसदीय चुनावों में उतरना लगभग तय है.

यह भी पढ़ें :-  "PhonePe से मतदाताओं को रिश्वत दी गई" : कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे का दावा

तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर 3 प्रतिशत से भी कम है. पार्टी ने सिर्फ तमिल मनीला कांग्रेस के साथ डील पक्की की है. इस बीच सूत्रों ने The Hindkeshariको बताया कि बीजेपी ने गठबंधन के लिए AIADM से संपर्क किया है, लेकिन फिलहाल इन प्रयासों को खारिज कर दिया गया है.

एस रामदास की पट्टाली मक्कल काची के साथ भी बीजेपी के समझौते की चर्चा है. अटकलें हैं कि पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम जैसे वरिष्ठ राजनीतिक लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं है.

ये भी पढ़ें:- बीजेपी अगर सत्ता में लौटी तो 2,000 रुपए का हो सकता है गैस सिलेंडर: ममता बनर्जी

BJP आज जारी कर सकती है 100 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें, किसे कहां से मिल सकता है टिकट

BJP केंद्रीय चुनाव समिति बैठक: देर रात तक हुआ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button