Delhi Election Results 2025: बाबरपुर सीट पर BJP और AAP के बीच कड़ा मुकाबला, क्या गोपाल राय लगा पाएंगे हैट्रिक?

Babarpur (Delhi) Assembly Election Results 2025: बाबरपुर विधानसभा सीट पर AAP के गोपाल राय शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली:
Babarpur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: देश की राजधानी दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी आज तय हो जाएगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2025) के लिए 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 70 सदस्यों वाले विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. दिल्ली की कई ऐसी सीटें हैं जिसपर देश भर की नजर है. बाबरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के गोपाल राय शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.
बाबरपुर विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले की संभावना है. आम आदमी पार्टी की तरफ से गोपाल राय, बीजेपी से अनिल वशिष्ठ और कांग्रेस की टिकट पर हाजी मोहम्मद इशराक खान मैदान में हैं.
पार्टी | आगे | पीछे | कुल |
आम आदमी पार्टी | |||
कांग्रेस | |||
बीजेपी | |||
अन्य |
बाबरपुर सीट का क्या रहा है चुनावी इतिहास?
बाबरपुर सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में गोपाल राय को बड़ी जीत मिली थी. गोपाल राय ने बीजेपी के उम्मीदवार नरेश गौर को लगभग 33 हजार मतों से पराजित किया था. कांग्रेस के उम्मीदवार को महज 5131 वोट मिले थे. गोपाल राय ने 59.39 प्रतिशत वोट हासिल किया था.
पार्टी | उम्मीदवार | आगे | पीछे |
AAP | गोपाल राय | गोपाल राय आगे | |
कांग्रेस | हाजी मोहम्मद इशराक | ||
बीजेपी | अनिल वशिष्ठ |
बाबरपुर विधानसभा सीट पर कब किसे मिली जीत?
1993: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरेश गौड़ ने 21,023 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. 1998: भाजपा के नरेश गौड़ ने 22,606 मतों के साथ पुनः विजय प्राप्त की. 2003: कांग्रेस के विनय शर्मा ने 25,630 मत पाकर जीत दर्ज की. 2008: भाजपा के नरेश गौड़ ने 31,954 मतों के साथ पुनः विजय प्राप्त की. 2013: भाजपा के नरेश गौड़ ने 34,180 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. 2015: आम आदमी पार्टी (आप) के गोपाल राय ने 75,928 मतों के साथ विजय प्राप्त की. 2020: आप के गोपाल राय ने 84,776 मत पाकर पुनः जीत दर्ज की.