देश

क्या ऐसे बनेगा देश विकसित? कांवड़ यात्रा रूट नेमप्लेट विवाद पर कपिल सिब्बल का सवाल


नई दिल्ली:

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दुकानों के बाहर ‘नेमप्लेट’ लगाने वाले आदेश पर बवाल मचा हुआ है. सरकार के इस आदेश पर विपक्ष हमलावर है. इसी को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. कपिल सिब्बल ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया है, वह हमें विकसित भारत की तरफ तो नहीं ले जा रहा है. अगर हम चाहते हैं कि ये देश एक विकसित देश बने तो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे विवादित मुद्दे को न उठाएं, जिसका मकसद केवल राजनीति है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि इस तरह की राजनीति से आम आदमी का कोई लेना देना नहीं है. इससे सिर्फ टकराव बढ़ेगा. लोगों को नुकसान होगा. विवाद होगा. नतीजा होगा संसद में ये मुद्दे उठेंगे. हमें पार्लियामेंट में मिलकर काम करना चाहिए. ऐसे मुद्दे अगर संसद में उठेंगे तो देश की जनता के हित में काम करने में रुकावट आएगी. मुझे समझ नहीं आता कि देश में जो उच्च पदों पर लोग बैठे हैं, वह इस बारे में क्यों नहीं सोचते.

विधानसभा चुनाव का दिया हवाला

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के सामने बेरोजगारी की समस्या है, उस पर ध्यान दीजिए. बेरोजगारी को लेकर हर जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में लोगों के पास रोजगार नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी दुकान के बाहर नेमप्लेट लगाने वाले आदेश को वापस लें. पहले भी कांवड़ यात्रा होती रही है, किसको कहां खाना है, सब जानते हैं. यह सरकार तो इसलिए बची हुई है, क्योंकि रिजर्व बैंक ने इनको करोड़ों रुपये दिए हैं, लेकिन इस दुनिया में जहां एआई का दौर बढ़ रहा है वहां अपने बच्चों को स्मार्ट बनाओ. सड़कें बनाओ, सड़क पर गाड़ी चलेगी.

यह भी पढ़ें :-  "शराब घोटाले से भी बड़ा है दवा घोटाला...": BJP सांसद मनोज तिवारी

आखिर ये लोग चाहते क्या हैं?

देश के वरिष्ठ वकील ने कहा कि आज के दिन सबसे ज्यादा लड़कियों को पढ़ाने की जरूरत है. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में 2027 में फिर से सरकार बनाने का सपना देख रही है, लेकिन जनता ने भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में जवाब दे दिया है. राजस्थान में चिकन की दुकान बंद होने के मामले पर उन्होंने कहा है कि आखिर ये लोग देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं. क्या अब लोग घरों में भी चेक करेंगे कि किसके घर में क्या बन रहा है. किचन में जाइए और देखिए कि वहां क्या बन रहा है… घरों के बाहर बोर्ड लगा दीजिए कि आपके घर में नॉन वेज नहीं बनेगा. अगर बनेगा तो आपको यहां से भगा दिया जाएगा. आखिर ये लोग चाहते क्या हैं? सोनीपत में हुई ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि सोनीपत में क्या हुआ, क्या नहीं, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. इसलिए इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button