देश

"क्या हम अपनी बेटियों को स्टेडियम भेजेंगे?", महिला पहलवानों के समर्थन में बोले विजेंदर सिंह

नई दिल्ली:

कुश्ती महासंघ चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी के जीतने के बाद एक बार फिर कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच चल रही खींचतान सामने आई है. कुश्ती महासंघ चुनाव के नतीजे आने के बाद साक्षी मलिक समेत बृजभूषण शरण सिंह का विरोध कर रहे अन्य पहलवानों ने इस नतीजे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अब इस मामले में मुक्केबाजी में देश को ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. 

भारत की छवि बढ़ेगी या घटेगी?

यह भी पढ़ें

उन्होंने साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया है. विजेंद्र सिंह ने एएनआई से कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं उनका दर्द समझ सकता हूं. कुश्ती में एकमात्र महिला पदक विजेता ने न्याय की मांग की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. इससे आहत होकर उन्होंने संन्यास ले लिया. अब इससे पूरी दुनिया में भारत की छवि बढ़ेगी या घटेगी?विजेंदर ने आगे कहा कि इससे पूरा खेल उद्योग निराश है. उनका (पहलवानों)  आरोप है कि हरियाणा में लड़के-लड़कियों में भेदभाव है और लड़कियां कम हैं. इसके बाद क्या माता-पिता अपनी बेटियों को स्टेडियम भेजेंगे?

बता दें कि कुश्ती महासंघ चुनाव के नतीजे आने के बाद महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान साक्षी मलिक ने गुरुवार (21 दिसंबर) को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया. साक्षी मलिक समेत तमाम महिला पहलवानों ने WFI के पूर्व चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. महिला पहलवानों के समर्थन में पुरुष पहलवानों ने भी प्रोटेस्ट किया था. संजय सिंह के फेडरेशन का चुनाव जीतने पर साक्षी मलिक के अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भी निराशा जाहिर की है.

यह भी पढ़ें :-  क्या हरियाणा में फिर हाथ मिलाएंगे कांग्रेस और आप, राहुल गांधी क्यों चाहते हैं यह समझौता

पिछले 11 महीनों से विवादित रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को गुरुवार (21 दिसंबर) को नया अध्यक्ष मिल गया है. पिछली बॉडी में जॉइंट सेक्रेटरी रहे संजय सिंह नए अध्यक्ष बने हैं. संजय सिंह फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी और सहयोगी माने जाते हैं. इस बीच रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा ऐलान किया है. साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के फेडरेशन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कुश्ती छोड़ दी है. अब रिंग में नहीं लौटेंगी.

शोषण के लिए तैयार रहे आने वाली पीढ़ियां- साक्षी मलिक

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साक्षी मलिक ने रोते हुए कहा था कि आज जो महासंघ का अध्यक्ष बना है…हमें पता था वही बनेगा… वह बृजभूषण के लिए बेटे से भी प्यारा है… जो अब तक परदे के पीछे से होता था अब खुले आम होगा. हम अपनी लड़ाई में कामयाब नहीं हो पाए. हमने हर किसी को अपनी बात बताई. पूरे देश को पता होते हुए भी सही इंसान नहीं WFI का चीफ नहीं बना. मैं अपने आने वाली पीढ़ियों को कहना चाहती हूं कि शोषण के लिए तैयार रहिए.”

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button