अनुच्छेद 370 हटने से पूरे भारत का घाटी पर और घाटी का पूरे भारत पर अधिकार का संदेश गया… : अमित शाह

PoK हमारी कमिटमेंट है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारी कमिटमेंट है और इसमें किसी को भी कोई शंका नहीं होना चाहिए. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा अनुच्छेद 370 हटाया, राम मंदिर बनाया.. हमारी कमिटमेंट थी वो हमने पूरी की. पीओके भी कमिटमेंट है. पीओके देश की संसद का और बीजेपी का कमिटमेंट है…पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है.
इस बार 400 के पार होकर रहेगा
400 पार के नारे को लेकर अमित शाह ने कहा कि जब पहली बार 2014 मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के नारे के साथ निकली, उस दौरान भी दिल्ली में राजनीति पंडितों का आंकलन था कि ये हो नहीं सकता है. फिर 2019 में हम 300 प्लस के नारे के साथ निकले, तब भी लोग कहते थे कि ये नहीं हो सकता. आज भी लोग कह रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले चुनाव में सब सच मानेंगे. क्योंकि इस बार 400 पार होने वाला है.
The HindkeshariExclusive: 4 जून को फिर आएगी मोदी सरकार और फिर चढ़ेगा शेयर बाजार – The Hindkeshariसे बोले अमित शाह
Advertisement