देश

बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक










(प्रतीकात्मक तस्वीर)


बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां लगातार आदमखोर भेड़िये लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी बीच मंगलवार रात को भेड़िये ने एक सोती हुई बच्ची को अपना निशाना बनाया और उस पर हमला कर दिया. भेड़िया बच्ची को अपने साथ ले जा ही रहा था कि अचानक शोर मचाने पर घरवालों ने बच्ची को भेड़िये के चंगूल से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. एक ही रात में बहराइच के दो अलग-अलग गांव में बच्चियों पर आदमखोर भेड़िये ने देर रात हमला किया. 

बीती रात भेड़िये ने बच्ची पर किया हमला

एक बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है. वहीं एक बच्ची का महसी स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है. खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शिवानी अपनी मां के साथ फूस के घर में सो रही थी कि तभी अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया और इस वजह से शिवानी घायल हो गई और रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर मां की आंख खुल गई और उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाकर गांव के लोगों को उठा दिया. इसके बाद मौके पर लोगों का तांता लग गया और बच्ची को भेड़िये के चंगुल के छुड़ाया. 

अबतक 10 लोगों की हो गई है मौत

बता दें कि भेड़ियों द्वारा किए गए हमलों में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 8 बच्चे ही थे और एक व्यक्ति था, जिसकी भेड़िये के हमला करने के कारण मौत हो गई है. बता दें कि अबतक 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. इनमें से एक भेड़िये को मंगलवार सुबह ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था. हालांकि, इसके बाद भी मंगलवार रात को ही एक भेड़िये ने बच्ची पर हमला कर दिया. 

यह भी पढ़ें :-  लालू यादव तय करेंगे RJD के नए सहयोगी और लोकसभा उम्मीदवार, पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी

वन विभाग ने किया ये दावा

वन विभाग ने दावा किया था कि जल्द ही छठे भेड़िये को भी पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, कल देर रात घर में सो रही बच्ची पर ही भेड़िये ने हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारी छठे भेड़िये की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक छह भेड़िये ही हैं और इनमें से पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button