देश

बालों पर कंघी कर रहे कार्यकर्ता, देखिए प्रचार में गजब बिजी नेताजी


नई दिल्ली:

हरियाणा में विधानसभा की तैयारियां बहुत तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां इस बार मैदानी चुनाव में कमर कस चुकी है.  90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. मतपत्रों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

देखें वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

देखा जाए तो वर्तमान में भाजपा की सरकार है. वैसे में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी  बीच महेंद्रगढ़ में मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह की नामाकन सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुडा भी मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं से संबोधित करते समय वे काफी व्यस्त थे. तभी एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है. दरअसल, एक कार्यकर्ता भूपिंदर सिंह हुडा के बालों पर कंघा लगाते हुए नजर आ रहा है. 

भूपिंदर सिंह हुडा ने सोशल मीडिया पर दान सिंह राव की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- आज महेंद्रगढ़ में मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह राव की नामांकन सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें :-  Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन में आज हो सकती है पेश, संसद सदस्यता पर खतरा



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button