देश

World Economic Forum Davos: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और तेलंगाना CM के बीच हुई व्यापार अवसरों पर चर्चा

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और तेलंगाना सीएम के बीच दावोस में बैठक.

नई दिल्ली:

विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय 54वीं वार्षिक बैठक दावोस में चल रही है. बैठक में आज अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group Chairmen Gautam Adani In World’s Economic Forum) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री मंत्री श्रीधर बाबू के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें

सीएम रेड्डी और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच करीब 1 घंटे तक तेलंगाना में बिजनेस के अवसरों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों ने तेलंगाना के लिए कई क्षेत्रों में नए व्यापार अवसरों पर चर्चा की. 

ये भी पढ़ें-ग्रीन हाइड्रोजन ही नेट जीरो कार्बन फ्यूचर के लिए आखिरी कदम : गौतम अदाणी

 दावोस में चल रही पांच दिवसीय बैठक

डब्ल्यूईएफ की पांच दिन तक चलने वाली बैठक 15 जनवरी 2024 से दावोस, स्विटजरलैंड में चल रही है. यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है, जब विश्व जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों से जूझ रहा है. इस बैठक की थीम ‘रीबिल्डिंग ट्रस्ट’ रखी गई है. डब्ल्यूईएफ के प्रेसिडेंट बार्ज ब्रेंडे के मुताबित  डब्ल्यूईएफ की बैठक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिदृश्य में हो रही है. इसके साथ ही जार्ज ब्रेंडे ने भारत को 8 प्रतिशत से ज्यादा GDP वाला प्रमुख देश कहकर संबोधित किया.

यह भी पढ़ें :-  धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 18 मार्च से शुरू होगा सर्वे, हेल्पलाइन नंबर जारी

तीन केंद्रीय मंत्री कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व

 दावोस में चल रही बैठक में अलग-अलग देशों के 2,800 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं. साथ ही 60 से भी ज्यादा राष्ट्र और सरकारों के प्रमुख शामिल हुए हैं. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी कर रहे हैं. उनके साथ ही देश के तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और सौ से ज्यादा सीईओ ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिनमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी प्रमुख हैं. 

ये भी पढ़ें-शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 22,000 के नीचे

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button